
5 Min Gas Burner Cleaning tips: रोजाना गैस इस्तेमाल करने पर गैस के बर्नर धीरे-धीरे काले पड़ जाते हैं। ज्यादातर घरों में गैस बर्नर पर ही रोटियां भी सेंकी जाती हैं। अगर इन्हें साफ ना रखा जाए, तो इनकी गंदगी आपके खाने के माध्यम से सीधे पेट में पहुंचेगी, जो आपके शरीर को नुकसान पहुंचाएगा। आप महीने में 1 से 2 बार गैस के बर्नर को जरूर साफ कर लें। ताकि इसका कार्बन हटाया जा सके। आइए जानते हैं 5 मिनट में कैसे गैस बर्नर को चमकाया जा सकता है?
बर्नर को साफ करने के लिए सबसे पहले सिलेंडर बंद करके बर्नर निकाल लें। अब एक प्लेट में बर्नर को रखकर गिला करें और उसके ऊपर थोड़ा कच्चा दूध डालें। अब इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा हाथों की मदद से सभी जगह लगाएं। इसके ऊपर हार्पिक डाल दें। कुछ देर ऐसे ही रखा रहने दें। इसके बाद एक ब्रश की मदद से इसे साफ कर दें। 5 मिनट के अंदर ही बर्नर चमक उठेगा।
और पढें: शिवजी पर चढ़ाया जाने वाला अपराजिता फूल आपके लिए भी है वरदान, जानें कैसे
अगर आपके पास बेकिंग सोडा नहीं है तो आप नींबू नमक का इस्तेमाल करके भी गैस बर्नर को साफ कर सकते हैं। पीतल का बर्नर है तो नींबू से रगड़कर साफ करें। इसमें थोड़ा सा नमक छिड़क दें और कुछ देर तक रगड़ें। 5 मिनट के अंदर ही बर्नर नया जैसा दिखने लगेगा।
काले पड़ चुके बर्नर को साफ करने के लिए आप डिश वॉश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक भागोन में पानी गर्म करें और उसमें डिश वॉश डालें। अब बर्नर को कुछ देर के लिए पानी में पड़ा रहने दें। गर्म पानी पड़ने में चिपकी हुई गंदगी और चिकनाई हट जाएगी और जब आप इसे ब्रश से साफ करेंगे तो यह चमक उठेगा।
और पढें: सेहत भी और स्वाद भी, जानें गमले में करेला उगाने का आसान तरीका