Bollywood fashion Kurti trends for girls: रोजमर्रा की जिंदगी, ऑफिस, पार्टियों और घूमने-फिरने तक का कुर्तियां अहम हिस्सा बन चुका है। इस बदलाव में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बड़ी भूमिका है। आज वे कुर्तियों को फैशनेबल बना रही हैं।
Gen-Z गर्ल्स में फैंसी कुर्तियों की डिमांड, बॉलीवुड फिल्मों से ट्रेंड में आईं ये डिजाइंस
बॉलीवुड इंडियन फैशन इंडस्ट्री पर गहरा असर डालता रहा है। रेड कार्पेट से लेकर शादी-ब्याह और त्योहारों तक, फिल्मी सितारों के पहनावे से लाखों लोगों का फैशन प्रभावित होता है। खासतौर पर, बॉलीवुड ने ट्रेडिशनल कपड़ों को मॉर्डन अंदाज में पेश करने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसमें कुर्ती एक ऐसी ड्रेस है, जो कभी सिर्फ घर या पारंपरिक मौकों तक सीमित थी। लेकिन अब यह रोजमर्रा की जिंदगी, ऑफिस, पार्टियों और घूमने-फिरने तक का अहम हिस्सा बन चुका है। इस बदलाव में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बड़ी भूमिका है। आज वे कुर्तियों को जींस, पैंट और यहां तक कि स्नीकर्स के साथ पहनती नजर आती हैं। इससे कुर्ती पहनने का अंदाज पूरी तरह बदल गया है और यह ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बन गई है।
25
पारंपरिक से मॉडर्न स्टाइल तक का सफर
आज के समय में फ्यूजन फैशन काफी लोकप्रिय हो चुका है और बॉलीवुड ने इसमें अहम योगदान दिया है। पहले कुर्तियां ज्यादातर सलवार या चूड़ीदार के साथ पहनी जाती थीं, लेकिन अब सीधे कट वाली कुर्तियों को जींस के साथ पहनना आम हो गया है। सैयारा वाली अनीत पड्डा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों ने इस ट्रेंड को खासा लोकप्रिय बनाया है।
35
कॉटन और लिनिन फैब्रिक का ट्रेंड
डिजाइनर भी अब कॉटन और लिनिन जैसे आरामदायक कपड़ों के साथ नए प्रिंट्स और हल्के रंगों पर ध्यान दे रहे हैं। कुर्तियों की लंबाई, कट और डिजाइन में भी कई नए प्रयोग हो रहे हैं। इन्हें बड़े झुमकों, हल्के गहनों या स्नीकर्स के साथ पहनकर ब्रंच से लेकर ऑफिस तक आसानी से पहना जा सकता है।
45
त्योहारों में भी दिख रहा है नया अंदाज
त्योहारों के फैशन में भी कुर्तियों का नया रूप देखने को मिल रहा है। अब सिर्फ लहंगे और साड़ियां ही नहीं, बल्कि कढ़ाईदार कुर्तियां, शरारा, धोती पैंट और केप स्टाइल दुपट्टों के साथ भी पहनना ट्रेंड में है। पारंपरिक कढ़ाई और आधुनिक कपड़ों का यह मेल युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।
55
क्यों बढ़ रहा है कुर्तियों का चलन?
जयपुर कुर्ती के अनुज मुंधड़ा के अनुसार बॉलीवुड ने लोगों की सोच बदल दी है। अब लोग कुर्तियों को जैकेट और जींस जैसे वेस्टर्न कपड़ों के साथ पहनना पसंद करते हैं। इससे कुर्ती का लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न हो गया है। वे आगे कहते हैं कि आज कुर्ती को रोज पहनने वाला कपड़ा माना जाने लगा है चाहे सफर हो, दोस्तों से मिलना हो या कैज़ुअल मीटिंग। बॉलीवुड से प्रेरित फैशन ने एथनिक वियर को आम लोगों से जोड़ दिया है। आरामदायक फिट, स्टाइल और पर्यावरण फ्रेंडली कपड़ों के कारण कुर्ती आज की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुकी है।