
Get wet look Hair in 5 Min: आपने पार्टी के लिए कितना ही अच्छा मेकअप लुक क्रिएट क्यों न अपनाया है, अगर आपके बाल सूखे और फ्रिजी हैं, तो यकीन मानिए आपका ओवरऑल मेकअप डल दिखेगा। आपने कई बार एक्ट्रेस को वेट लुक हेयर में देखा होगा, जो कि दिखने में काफी सिजलिंग लगता हैं। अगर आप भी अपने रूखे बालों को खास दिखाना चाहती हैं, तो पार्टी से लेकर फेस्टिवल तक में वेट लुक हेयर अपना सकती हैं। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा लुक कैसे घर पर अपनाया जा सकता है? इसे अपनाने के लिए आपको पार्लर में जाने की जरूरत नहीं। आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर घर में ही वेट लुक हेयर क्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे पार्टी में खास दिखने के लिए वेट लुक हेयर अपनाएं।
वेट हेयर लुक अपनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। बिना झंझट के मिनटों में आसानी से बालों को वेट लुक दिया जा सकता है। वेट हेयर लुक पाने के सिंपल स्टेप्स जानें
1. सबसे पहले आप अपने बालों को धो लें। कभी भी बिना वॉश के बालों को वेट करने के बारे में न सोचें, वरना आपका वेट हेयर लुक जल्दी खराब हो जाएगा। बालों को धुल कर हल्के हाथों से सुखा लें। जब वह थोड़े नम हो, तब आपको मॉइश्चराइजिंग कंडीशनर लगाना है।
2. अब उंगलियों में थोड़ा सा जेल लगाएं और बालों में समान रूप से फैला लें। आपको एक साथ बालों में खूब सारा जेल नहीं लगाना है, बल्कि थोड़ी मात्रा से शुरू करें।
3.उंगलियों की मदद से बालों को हल्का ब्रश कर सकती हैं। इसमें आप पोनीटेल, स्लीक बन या चोटी भी बना सकती हैं। बालों को हेयर स्टाइल करने के बाद आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि आपका वेट हेयर लुक खूबसूरत दिखें।अगर आप बालों में ज्यादा जेल लगा लेंगी, तो बोल सुंदर दिखने के बजाय चिपचिपे दिखेंगे।
और पढ़ें: ऑफिस के लिए 7 ब्राउन लिपस्टिक शेड, कॉर्पोरेट प्लेस पर लगेंगे सटल
हेयर कर्लर की मदद से आप बालों को कर्ल करके वेट हेयर लुक पा सकती हैं। इसके लिए आपको हेयर कर्लर की जरूरत पड़ेगी। बालों के आगे के हिस्से को 4 पार्ट में डिवाइड करके उन्हें कर्ल कर लें। आप चाहे तो हीट प्रोटेक्टेन का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि बालों को हीट की वजह से नुकसान न पहुंचे। फिर आप कर्ल हेयर में सीरम या जेल आगे पीछे की तरफ से बालों में लगाएं। मात्र 10 मिनट के अंदर कर्ल वेट हेयर लुक तैयार हो जाएगा।
और पढ़ें: 500Rs में बनेगी शिल्पा शेट्टी वाली बात, अलमारी में लाएं ऐसी 5 प्रिंटेड साड़ियां