20 Gram Gold Bangle Design: 4-5 में नहीं अब 2 तोले में बन जाएगा गोल्ड बैंगल, मजबूती इतनी की पोती तक पहनेगी कंगन

Published : Jul 18, 2025, 08:50 PM IST
Lightweight gold bangle designs for women under 20 grams

सार

सोने के कंगन पहनना पसंद है, लेकिन डिजाइन नहीं है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, सोने के कंगन के 4 शानदार डिजाइन जो बन जाएंगे 2 तोले के अंदर।

सोने के कंगन शादीशुदा महिलाएं ही नहीं, कुंवारी लड़कियां भी पहनती हैं। सोने के कंगन न सिर्फ हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि इसे पहनने के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। सोने के कंगनों के बहुत से डिजाइन आपको ऑनलाइन और सुनार के पास मिल जाएगा। बता दें कि सोने के कंगन 1 तोले से लेकर 7-8 तोले तक हर वेट और डिजाइन में मिल जाएंगे। अब पसंद आपकी होगी की आपको कैसा डिजाइन और किस वेट में कंगन चाहिए। आज हम आपके लिए सोने के कंगनों के कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, ये डिजाइन आप 2 तोले के अंदर बनवा सकते हैं। मॉडर्न से लेकर फैंसी और ट्रेडिशनल तक यहां आपके लिए कंगनों के 4 अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न है, जिसे आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

2 तोले में सोने के कंगनों के 4 डिजाइन ( Gold Bangle Design under 20 Gram)

जड़ाऊ गोल्ड बैंगल

जड़ाऊ गोल्ड बैंगल का ये डिजाइन आपको 2 तोले के अंदर में बन जाएगा। ये डिजाइन साउथ इंडियन पैटर्न से इंस्पायर्ड है। इसे खाली या फिर कांच की चूड़ियों के साथ भी पेयर कर सकते हैं।

व्हाइट स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल

व्हाइट स्टोन वर्क वाले इस गोल्ड बैंगल की बात करें तो ये आज कल की लड़कियों को काफी पसंद आएगी। वर्किंग वुमन के लिए इस तरह के डिजाइन क्लासी और एलीगेंट लगता है।

मॉडर्न स्टोन वर्क बैंगल

मॉर्डन स्टोन वर्क वाले ये बैंगल पतले और मजबूत हैं, साथ ही ये 1-2 तोले के वजन में बन जाएंगे। इस बैंगल डिजाइन में खूबसूरत मल्टी कलर स्टोन का काम हुआ है, जो काफी प्यारा लग रहा है।

मीनाकारी बैंगल डिजाइन

मीनाकारी बैंगल की ये डिजाइन आजकल के मॉडर्न डिजाइन की तरह नहीं है। इस तरह की डिजाइन हमारी मम्मी लोगों को काफी पसंद आती है, ऐसे में आप अपनी मम्मी को इस तरह के कंगन गिफ्ट कर सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

  • गोल्ड के कंगनों को आप कांच की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं।
  • डेली यूज करते हैं तो कंगनों की चमक कम हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर कंगनों में आजकल पॉलिश हुआ रहता है।
  • गोल्ड के इन कंगनों को ब्रेसलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी