Mold Stain Cleaning Tips: लाइट कपड़ों से फफूंदी के दाग साफ करने के 5 तरीके

Published : Jul 18, 2025, 07:10 PM IST
Best way to clean fungus from clothes in rainy season

सार

बारिश के मौसम में कपड़ों में नमी रह जाने के कारण फफूंदी लगना बहुत आम समस्या है, ऐसे में अगर आप भी फफूंदी से परशान हैं, तो आज हम आपके लिए तरीके लाए हैं, जिससे आप कपड़े से फफूंदी के दाग साफ कर सकते हैं।

बारिश का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लाता है, वहीं नमी की वजह से कपड़ों में फफूंदी (mold) लगना एक आम समस्या बन जाती है। खासतौर पर सफेद या हल्के रंग के कपड़े अगर नमी में रखे रहें, तो उन पर काले या हरे रंग के धब्बे आ जाते हैं जिन्हें हटाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन फफूंदी के दागों को आसानी से हटा सकते हैं और अपने कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।

कपड़े में लगे फफूंद के दाग को साफ करने के 5 असरदार तरीके:

1. सफेद सिरका और पानी से करें साफ

  • एक कटोरी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इस घोल को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें या डालकर 15-20 मिनट छोड़ दें। फिर साधारण डिटर्जेंट लगाकर कपड़े को धो लें।
  • सफेद सिरका में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो फफूंदी को खत्म करने में मदद करते हैं।

2. बेकिंग सोडा से चमकेगा कपड़ा

  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा एक कप पानी में मिलाकर घोल बना लें। इसे फफूंदी वाले जगह पर लगाएं और आधा घंटे तक छोड़ दें। फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर दाग को धो लें।
  • यह न सिर्फ दाग हटाता है, बल्कि कपड़े में मौजूद दुर्गंध को भी खत्म करता है।

3. नींबू और नमक से हटाएं दाग

  • दाग वाली जगह पर नींबू का रस लगाएं और ऊपर से थोड़ा सा नमक छिड़कें। कुछ समय धूप में रखें और फिर धो लें।
  • नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो दाग हटाने में मदद करते हैं।

4. हाइड्रोजन पैराऑक्साइड (3%) से दाग की होगी छुट्टी

  • फफूंदी वाले कपड़े पर थोड़ा हाइड्रोजन परऑक्साइड डालें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल वॉश करें।
  • सिर्फ सफेद या बहुत हल्के रंगों पर ही प्रयोग करें, ये रंग भी उड़ा सकता है।

5. धूप या फिर खूले हवा में अच्छे से सुखाएं कपड़ा

  • कपड़े को साफ करने के बाद अच्छी तरह से धूप में सुखाएं।
  • सूरज की UV रेज फफूंदी को खत्म करती हैं और कपड़ों को स्मेल फ्री रखती है।

एक्स्ट्रा टिप्स:

  • कपड़े को गीला न रखें, इसे तुरंत सुखाएं।
  • बारिश के मौसम में कपड़े प्रेस करने से पहले अच्छी तरह सूखने दें।
  • वॉशिंग मशीन के ड्रम को भी समय-समय पर क्लीन करें ताकि फंगस न पनपे और कपड़े गंदे न हो।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर