
हर किसी के बाल अलग होते हैं। किसी के बाल घुंघराले, किसी के स्ट्रेट, किसी के पतले तो किसी के मोटे। ऐसे में एक ही शैम्पू और कंडीशनर सभी को सूट करे, ये जरूरी नहीं। अगर आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट चुनेंगी, तो बाल ज्यादा हेल्दी, शाइनी और मजबूत दिखेंगे। आइए जानें कौन से हेयर टाइप के लिए कौन सा शैम्पू और कंडीशनर सही रहेगा।
अगर आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, तो क्लैरिफाइंग शैम्पू चुनें। ये एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को अच्छे से क्लीन करता है। शैम्पू में नींबू, टी ट्री ऑयल, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट जैसे इंग्रीडिएंट देखें। वहीं कंडीशनर बहुत हेवी ना हो, हल्का कंडीशनर लें ताकि बाल चिपचिपे न लगें। कंडीशनर सिर्फ एंड्स पर लगाएं, स्कैल्प पर ना लगाएं।
और पढ़ें - अगर आप तेजी से बढ़ाना चाहती हैं बाल, तो करें ये आसान उपाय
अगर बाल बहुत ज्यादा रूखे और बेजान लगते हैं, तो मॉइश्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर यूज करें। शैम्पू में आर्गन ऑयल, कोकोनट ऑयल, शीया बटर जैसे इंग्रीडिएंट देखें। साथ ही डीप कंडीशनर या हेयर मास्क हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। सल्फेट फ्री शैम्पू का चुनाव करें ताकि बाल और ड्राई ना हों।
कर्ली बालों को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है। कर्ल डिफाइनिंग शैम्पू और कंडीशनर चुनें। शैम्पू में सिलिकॉन और सल्फेट ना हो, इससे बाल फ्रिजी नहीं होंगे। लीव-इन कंडीशनर का यूज करें ताकि कर्ल डिफाइन रहें और टूटे नहीं।
आपके लिए माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर बेस्ट रहेंगे। हर्बल या नैचुरल शैम्पू लें जिसमें कैमोमाइल, एलोवेरा, हनी जैसे इंग्रीडिएंट हों। कंडीशनर भी माइल्ड हो, हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। – स्कैल्प हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में एक बार ऑयलिंग करें।
और पढ़ें- बरसात में नहीं होंगे फ्रीजी हेयर, अपनाएं ये 10 आसान टिप्स
अगर बालों पर कलरिंग, स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग कराई है, तो स्पेशल प्रोटीन रिच शैम्पू और कंडीशनर यूज करें। रिपेयरिंग और स्ट्रेंथनिंग शैम्पू चुनें। कंडीशनर में केराटिन, प्रोटीन और आर्गन ऑयल होना चाहिए। हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें।