
How To Dry Clothes In Monsoon: मानसून अपने साथ हरियाली लेकर आती है। गर्मी की चिलचिलाती धूप से राहत देती है। लेकिन यह मौसम अपने साथ कुछ परेशानी भी लेकर आती है। जिसमें एक हैं गीले कपड़ों का नहीं सूखना। कपड़े से बदबू आने लगती है। नम कपड़े स्किन एलर्जी, बैक्टीरिया और सांस की दिक्कतों का कारण बन सकते हैं। हम यहां पर कुछ हैक्स बताएंगे जिसके जरिए ना सिर्फ अपने कपड़े को सुखा सकते हैं, बल्कि हाइजीन भी मेंटन होगा।
1. कमरे में कपड़ा सुखाएं
अगर बाहर बारिश हो रही है तो कपड़े को कमरे के अंदर डाल दें। इसके साथ पंखा चला दें। अगर कमरे में खिड़की है तो उसे जरूर खोल दें। सुखाने वाले स्टैंड के नीचे अखबार रखें हवा की नमी सोख लेगा। इसे अलावा आप कमरे के किसी कोने में चारकोल भी रख सकते हैं, ये नमी को सोख लेते हैं।
2. सीलिंग हैंगर लगाएं
"आजकल बाजार में सीलिंग हैंगर आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी बालकनी में लगवा सकते हैं। इस पर कपड़े डालने से वे बारिश के पानी से सुरक्षित रहते हैं और हवा लगने से जल्दी सूख भी जाते हैं। ऐसे हैंगर की कीमत लगभग 1500 से 2000 रुपये तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:हर लड़की का सपना: नोरा फतेही के ये 6 साड़ी लुक्स बना देंगे दीवाना
3. डिटर्जेंट कम, समझदारी ज्यादा
मानसून में कपड़े देर तक गीले रहते हैं, जिससे उनमें डिटर्जेंट के अंश बच जाते हैं। इससे खुजली, फंगस और बदबू जैसी दिक्कतें होती हैं। इसलिए कम डिटर्जेंट का यूज करें। पाउडर की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ये आसानी से धुल जाते हैं।
4. कपड़े पर आयरन करें
मानसून में कपड़ों पर हल्की नमी रखते हुए इस्त्री करना बैक्टीरिया को मारता है। आयरन करने से स्मेल भी हटती है। कपड़े में अगर जरा सी भी नमी रह जाती है तो वो बदबू करने लगती है और फंगस भी हो सकता है।
और पढ़ें:Travel Advisory 2025: इन जगहों पर लगी ट्रैवल की पाबंदी! कहीं आपकी मंजिल तो नहीं शामिल?
5. कपड़े इक्ट्ठे न करें
पसीने वाले कपड़े या भीगे कपड़े को कभी भी इक्ट्ठा ना करें। उसे तुरंत धो दें। इसके साथ ही उसे फैलाने का भी काम करें। कपड़े को फैलाते वक्त एक दूसरे से गैप जरूर रखें। कपड़े अलमारी में रखते हुए लौंग ,नीम या नेफ्थलीन बॉल्स जरूर रखें । इससे कपड़े से बदबू दूर रहेगी।