
नेट की साड़ियां पहनने में जितनी सोबर लगती हैं, उन्हें संभालकर रखना भी उतना ही कठिन होता है। अगर आप नेट साड़ी धोते समय कुछ गलतियां कर देती हैं तो आपकी हजारों की साड़ी पल भर में बेकार हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नेट का कपड़ा भले ही दिखने में मजबूत लगे लेकिन एक जगह पर कट जाने से पूरी साड़ी फटने का डर बढ़ जाता है। अगर आप नेट साड़ी धोते समय सावधानी नहीं रखेंगे तो नेट की साड़ी को लंबे समय तक संभालकर रखना मुश्किल हो जाएगा। जानते हैं कि नेट की साड़ी को धोते समय कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
नेट की साड़ी धोते समय कभी भी गुनगुने या गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्म पानी का अगर इस्तेमाल करेंगी तो आपकी नेट की साड़ी सिकुड़ जाएगी और वापस अपने पुराने लुक पर वापस नहीं आ पाएगी। नेट साड़ी धोने के लिए आपको हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
कभी भी नेट की साड़ी को धुलने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। आप चाहे तो बालों को धोने वाले शैंपू का इस्तेमाल करके भी साड़ी को साफ कर सकती हैं। हार्ड डिटर्जेंट आपकी साड़ी का रंग उड़ा सकता है।
नेट की साड़ी को धोने के लिए गलती से भी ब्रश का इस्तेमाल न करें। अगर आपने ब्रश का इस्तेमाल किया तो वह साड़ी में फंस सकता है और साड़ी का लुक बिगाड़ सकता है।हल्के हाथों से साड़ी में साबुन लगाएं और वॉश करें।
और पढ़ें: मानसून में कपड़े सुखाने के 6 कारगर उपाय, बदबू और फंगस भी रहेंगे दूर
नेट की साड़ी को कभी भी मशीन में धोने की गलती भी ना करें।साड़ी को धोने के बाद उसे टांग दें ताकि पानी धीमे-धीमे करके निचुड़ जाए।साड़ी को कभी भी मशीन में डालकर स्पिन करने का ना सोचें और ना ही हाथ से निचोड़े।
आपको नेट की साड़ी कभी भी धूप में नहीं सूखने चाहिए। पानी अपने आप निचुड़ जाने के बाद उसे छांव में डालें और कुछ ही समय बाद नेट की साड़ी सूख जाएगी।
अगर साड़ी पर कोई दाग लग गया है तो उसे रगड़-रगड़ के साफ करने की गलती बिल्कुल ना करें वरना साड़ी फटने का खतरा बढ़ जाएगा। आप चाहे तो हैवी एंब्रॉयडरी नेट साड़ी को ड्राई क्लीन करा सकती हैं।
और पढ़ें: बैक ब्लाउज डिजाइन कहेगा एक कहानी! हरियाली तीज में चुनें 4 फैंसी डिजाइन