
Gopi Style Saree Draping Process: जन्माष्टमी का त्योहार सिर्फ भक्ति और उत्साह ही नहीं, बल्कि पारंपरिक लुक अपनाने का भी एक खास मौका है। इस साल भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। यह त्यौहार बृजधाम के लिए ही महत्वपुर्ण नहीं है, बल्कि यह उन सभी राधा कृष्ण प्रेमियों के लिए भी है, जो जन्माष्टमी धूम धाम से मनाते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर गोपी जैसी दिखना चाहती हैं तो आपको अलग से कोई महंगी गोपी ड्रेस खरीदने की जरूरत नहीं। बस अपनी साड़ी को खास तरीके से ड्रेप करके आप पा सकती हैं एकदम ऑथेंटिक गोपी ड्रेस लुक। तो चलिए नीचे दिए गए वीडियो और प्रोसेस से स्टेप बाय स्टेप सीखें साड़ी से गोपी ड्रेस पहनना।
सबसे पहले एक कैनकैन (Cancan) स्कर्ट पहनें, जिससे ड्रेस को फुलनेस और फ्लेयर मिले। उसके ऊपर एक हल्का, लंबा घाघरा या स्कर्ट पहनें।
गोपी ड्रेस के लिए हल्का लेकिन रिच लुक देने वाला फैब्रिक चुनें- जैसे खद्दी जॉर्जेट बनारसी, कतान सिल्क, मुलबरी सिल्क, तसर सिल्क, मैसूर सिल्क, खद्दी शिफॉन या गज्जी सिल्क।
इसे भी पढ़ें- Janmashtami Tilak Hacks: गोपी तिलक और बिंदी लगाने के 3 हैक्स, जो देंगे जन्माष्टी रेडी लुक
साड़ी को रेगुलर नवी स्टाइल में ड्रेप करें, लेकिन ध्यान रखें कि पल्लू लंबा हो। ये लंबा पल्लू ही आपके लुक को गोपी स्टाइल में बदलेगा।
ड्रेप पूरा होने के बाद पल्लू को कमर के चारों ओर लपेटें और बाईं तरफ प्लीट बनाकर टक करें। इस तरह आपके स्कर्ट की झलक दिखेगी, जो गोपी ड्रेस को असली लुक देती है।
साड़ी और स्कर्ट के रंगों में कॉन्ट्रास्ट चुनें- जैसे मरून साड़ी के साथ ऑफ-व्हाइट या पीला घाघरा। इससे लुक और भी निखरेगा।
कुंदन चोकर, झुमके, रंग-बिरंगी चूड़ियां, माथे पर बिंदी और चाहें तो गजरा भी पहनें। इससे पूरा लुक पारंपरिक और रॉयल लगेगा।
इसे भी पढ़ें- जन्माष्टमी में लगाएं श्री कृष्ण के नाम की मेहंदी, देखें सिंपल और सुंदर डिजाइन
बालों में लंबी चोटी या जूड़ा बनाएं और उसमें फूल लगाएं, ताकि असली ब्रज की सखी या गोपी वाला लुक मिले।