Gopi Tilak Hack: जन्माष्टमी पर रील के लिए बनने जा रही हैं गोपी, तो गोपी तिलक और बिंदी के बिना है लुक अधूरा। आपके इस गोपी और राधारानी लुक को कंप्लीट करने के लिए हम लाएं 3 स्मार्ट हैक्स जिससे मिनटों में लगाएं गोपी तिलक।

Gopi Tilak and Bindi Making Hacks: जन्माष्टमी आने वाली है और इस त्यौहार में अब लोग गोपी, सखी और राधारानी बनते हैं। ऐसे में बिना गोपी तिलक और बिंदी के ये लुक अधूरा है। इसलिए आज हम आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए 3 गजब के हैक् लेकर आए हैं। इन तीनों ही हैक से आप बहुत आसानी से गोपी तिलक लगाकर जन्माष्टमी लुक रेडी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं ये तीन है।

गोपी तिलक और बिंदी लगाने के 3 हैक्स (3 Hacks to Make Gopi Tilak and Bindi)

View post on Instagram

U पिन से लगाएं गोपी तिलक और बिंदी

  • यू पिन से आप बहुत ही आसानी से गोपी तिलक और बिंदी लगा सकते हैं वो भी बहुत आसानी से।
  • इसके लिए आप लिक्विड बिंदी लें और जूड़ा बनाने वाली पिन लें।
  • सबसे पहले जूड़ा बनाने वाली पिन के नीचे हिस्से में अपने पसंद के रंग की लिक्विड बिंदी लगाएं और उसे आइब्रो के बीच में लगाएं।
  • शेप बनाने के बाद बचे हुए हिस्से को बारीक ब्रश से पेंट कर तिलक बना लें।
  • अब यू शेप पिन के पॉइंट में लिक्विड बिंदी डुबोएं और आइब्रो के ऊपर गोल-गोल लगा लें।
  • आप लाल पीला या फिर लाल और सफेद रंग का कलर कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः जन्माष्टमी में लगाएं श्री कृष्ण के नाम की मेहंदी, देखें सिंपल और सुंदर डिजाइन

टूथपिक से लगाए गोपी तिलक

View post on Instagram
  • टूथपिक से गोपी बिंद लगाना सबसे सरल हैक है, इसके लिए आप 5-6 पतले-पतले टूथ पिक लें।
  • अब इसे वीडियो में दिखाए गए तरीके से गोल कर इकट्ठा करें और रबड़ की मदद से टाइट बांध लें।
  • आपका गोल बिंदु तैयार है, अब इसे लिक्विड बिंदी में डुबोएं और आइब्रो के ऊपर से लेकर गाल तक बिंदी लगाएं।
  • बीच लाल बिंदी लगाएं और चाहें तो कुछ बारिक डिजाइन भी बनाकर गोपी लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

रेडीमेड बिंदी से लगाए गोपी तिलक

View post on Instagram
  • बच्चों को राधारानी यो गोपी बना रहे हैं, लेकिन बच्चे बिंद लगाते वक्त बहुत हिलते हैं, तो ये हैक उनके लिए बेस्ट है।
  • इसे आप लिक्विड बिंदी और टूथ पिक न होने पर भी अपना सकते हैं।
  • इसके लिए आप मार्केट से ऐसी गोल स्टोन वाली बिंदी लें और माथे से लेकर आईब्रो के ऊपर गोल लगा लें।
  • बीच में व्हाइट स्टोन की छोटी-छोटी बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट कर लें।

इसे भी पढ़ें- Designer Sarees: हरतालिका तीज पर पहनें करीना कपूर सी डिजाइनर साड़ी, बिन श्रृंगार लगेंगी अप्सरा