हरियाली तीज पर आएगा इंस्टेंट ग्लो, बेसन का ऐसे बनाएं फेसपैक

हरियाली तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार के मां पार्वती और शिव की पूजा अर्चना करती हैं। इस दिन हर महिला खूबसूरत लगना चाहती है। अगर आप भी फेस पर इंस्टेंट ग्लो की चाहत रखती हैं तो हम आपको यहां पर बेसन से बने फेसपैक के बारे में बताएंगे। जिसे आप आजमा सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) के मौके पर अगर आप अपने चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देना चाहती हैं, तो बेसन का फेसपैक एक शानदार और असरदार तरीका हो सकता है। इसमें कुछ चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की रौनक बढ़ जाती है वो भी नेचुरली। लेकिन बेसन के फेसपैक लगाने के बाद सावधानी बरतनी होती है। जिसके बारे में हम यहां बताएं। तो चलिए बताते हैं बेसन का फेसपैक कैसे बना सकते हैं।

बेसन फेसपैक बनाने की विधि:

Latest Videos

सामग्री:

2 टेबलस्पून बेसन 

1 टेबलस्पून दही

1 टेबलस्पून शहद

1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर

1/2 टीस्पून नींबू का रस

बनाने की विधि-

सामग्री मिक्स करें: एक कटोरे में बेसन, दही, शहद, हल्दी पाउडर और नींबू का रस डालें।

पेस्ट बनाएं: सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।

फेस पर लगाएं: इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।

सूखने दें: इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।

जब पैक पूरी तरह से सूख जाए, तब गुनगुने पानी से धो लें और फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर तौलें। इसके लगाने से चेहरे पर कई तरह के फायदे मिलते हैं।बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और उसे मुलायम बनाता है। दही से स्किन हाइड्रेट होता है और उसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को निखारता है। शहद से स्किन को मॉइश्चराइज करता है और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से युक्त होता है।हल्दी स्किन की रंगत में सुधार करता है। नींबू का रस स्किन से दाग-धब्बे को हल्का करता है और ग्लो लाता है।

फेसपैक लगाते वक्त सावधानी बरतना जरूरी

बेसन के फेसपैक में नींबू डालते वक्त ध्यान रखें कि अगर आपका स्किन संवेदनशील है तो इसे मत डालें। नींबू का रस कुछ लोगों की स्किन में जलन पैदा कर सकता है। इसलिए एक पैच टेस्ट भी कर सकते हैं। फेसपैक लगाने के बाद बात मत करें। इससे पैक टूटता है और स्किन पर रिकल्स आ जाते हैं। फेसपैक लगाने के बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करें और फिर मॉइश्चराइज लगाएं। इस फेसपैक को नियमित रूप से उपयोग करने से आपकी त्वचा में निखार आएगा और आप हरियाली तीज के मौके पर एक प्राकृतिक ग्लो के साथ चमकेंगी।

और पढ़ें:

इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, नई दुल्हन करें गौर

Teej 2024 से पहले हटाएं चेहरे का कालापन, De-Tan के लिए बनाएं 3 Face Masks

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी