जितनी छोटी स्कर्ट उतनी ज्यादा कीमत! Olympics में यूं पहुंचीं Radhika Merchant

सार

Radhika Merchant orange outfit Cost: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब शादी के बाद गेम्स का आनंद लेते हुए देखे गए। न्यूली मैरिड कपल हाथों में हाथ डाले हर एक पल को एंजॉय करता नजर आया। इस दौरान राधिका से आउटफिट पर सबकी निगाहें टिक गईं।

पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो चुका है। यहां भारत के सबसे रॉयल परिवारों में से एक अंबानी परिवार ने अपनी हाई-प्रोफाइल उपस्थिति दर्ज कराई है। इसी बीच न्यूली मैरिड कपल अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) भी ओलंपिक गेम्स 2024 का लाइव नजारा देखने के लिए पेरिस पहुंचे। कपल की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं। इस दौरान राधिका मर्चेंट का नया लुक सबका ध्यान खींचता नजर आया। उनका ब्राइडल ग्लो तब और निखर गया जब उन्होंने ब्राइट ओरेंज ड्रेस को इस मौके पर पहना, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

नियॉन नारंगी स्कर्ट और टॉप ने खींचा ध्यान

Latest Videos

जैसा कि हम जानते हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हाल ही में जुलाई की शुरुआत में एक ग्रैंड वेडिंग में सात फेरे लिए हैं। अब शादी के बाद दोनों गेम्स का आनंद लेते हुए देखे गए। न्यूली मैरिड कपल हाथों में हाथ डाले हर एक पल को एंजॉय करता नजर आया। हालांकि उस दिन के लिए राधिका ने जो ड्रेस पहनी थी उसने हमारा ध्यान खींच लिया। इस दौरान अनंत अंबानी ने फ्लोरल प्रिंट वाली कंफर्टेबल दिखने वाली शर्ट पहनी थी, जबकि राधिका मर्चेंट चमकीले नारंगी रंग की स्कर्ट और टॉप में दिखीं।

Popcorn Necklace का नया ट्रेंड, क्या आप 48 हजार में पहनेंगे ये जूलरी?

राधिका मर्चेंट ने इतने लाख में खरीदी ड्रेस

राधिका ने इस बार 'Versace' ब्रांड की प्लीटेड ट्विल मिनीस्कर्ट के साथ के साथ मेडुसा ट्विल क्रॉप टॉप पेयर किया गया था। बॉक्स-प्लीट्स ट्विल हाई-राइज़ स्टाइल वाली ऑरेंज मिनीस्कर्ट उनके लुक को कूल व स्टाइलिश बना रही है। वहीं उनका ये टॉप ग्रीक पौराणिक कथाओं से इंस्पायर है, जिसमें गोल्ड-टोन बटन संग मोटिफ डिटेल्स दी गई हैं। जानकर हैरानी होगी कि राधिका के इस आउटफिट की कीमत हमेशा की तरह बहुत ज्यादा थी। टॉप की कीमत 1,07,938 रुपए जबकि स्कर्ट 1,04,087 रुपए की है। कुल मिलाकर, राधिका ने आउटफिट के लिए 2,12,025 रुपए खर्च किए हैं।

 

कैरी किया इतने लाख का बैग

राधिका ने इस बार नो मेकअप लुक चुना था। राधिका ने अपने लुक को नो-मेकअप के साथ बालों को पीछे की ओर बांधकर पूरा किया था। इस डीसेंट लुक के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स, मिनिमल ज्वेलरी और एक क्रॉसबॉडी बैग कैरी किया है। उनका ये बेल्वेडियर मैसेंजर बैग गोयार्ड ब्रांड का है, जिसकी कीमत 1,759 डॉलर यानी 1,47,257 रुपए है।

लाल का खूब होगा कमाल, BF की पार्टी में स्टाइल करें 7 Red Colour Outfit

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना