Popcorn Necklace का नया ट्रेंड, क्या आप 48 हजार में पहनेंगे ये जूलरी?

Popcorn Necklace Cost: एक्ने स्टूडियो ने पॉपकॉर्न से बना नेकलेस लॉन्च किया है जिसकी कीमत 48,500 रुपए है। यह अनोखा फैशन ट्रेंड लोगों को हैरान कर रहा है।

पॉपकॉर्न खाना किसे नहीं पसंद है? फ्री टाइम हो, मंचिंग का मन हो या फिर मूवी देखना हो... पॉपकॉर्न सबकी पहली पसंद होती है। इसका स्वाद हर किसी को पसंद होता है लेकिन अब पॉपकॉर्न सिर्फ खाने तक ही सीमित नहीं है क्योंकि पॉपकॉर्न अब पहना भी जा रहा है। जी हां, अब मार्केट में नई पॉपकॉर्न जूलरी आ गई है जिसे लेकर खूब हल्ला हो रहा है। एक्ने स्टूडियो का लेटेस्ट लॉन्च शायद आपको भी हैरान कर सकता है। एक्ने स्टूडियो ने नए नेकलेस के साथ पॉपकॉर्न को बेहद शानदार तरीके से पहनने का मौका दिया है।

इतने हजार का पॉपकॉर्न नेकलेस

Latest Videos

आप अगर इस साल मूवी नाइट्स के लिए मेथड ड्रेसिंग का सोच रही हैं तो ये पॉपकॉर्न नेकलेस सिर्फ आपके लिए है। ये पॉपकॉर्न नेकलेस अपनी यूनिक डिजाइन के कारण खूब वायरल हो रहा है। मैकिंग की बात करें तो पॉलिएस्टर का उपयोग करके इसे बनाया गया है। पॉपकॉर्न नेकलेस में फिट होने के लिए मामूली बदलावों के लिए एक सिल्वर-टोन एडजस्टेबल चेन है। यह एक पारंपरिक लॉबस्टर क्लैस्प फास्टनिंग और एक लोगो के साथ आता है। हालांकि इसकी कीमत आपका दिमाग हिला सकती हैं। क्योंकि ये सिंपल सा दिखने वाला पॉपकॉर्न नेकलेस 580 डॉलर यानि 48,500 रुपए की है।

सुपर सुंदरी बनकर बांधेंगी समां, पहनें Rasika Duggal से 8 Salwar Kameez

खूब वायरल हो रहे फैशन ट्रेंड्स

देखा जाए तो इस तरह की एंटिक एक्सपेंसिव जूलरी का फैशन आना कोई नई बात नहीं है। क्यंकि अब तक फैशन इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया में बोल्ड फैशन ट्रेंड्स की बाढ़ सी ला दी है। ओवरसाइज़्ड सिल्हूट से लेकर एक्सट्रीम कटआउट, ब्लीच की हुई भौहें और बड़े-बड़े मसखरे जूतों तक, फैशन कई अलग-अलग एंटिक स्टाइल को एक्सप्लोर किया जा रहा है।

ये है दुनिया की सबसे महंगी ज्‍वेलरी

हैटन ज्वैलर्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी ज्‍वेलरी की कीमत 250 मिलियन डॉलर आंकी गई है। दुनिया की सबसे महंगी ज्‍वेलरी का नाम होप डायमंड है, इसमें नीले हीरे जड़े हुए हैं। जो काफी दुर्लभ है। साथ ही सोने की चेन के साथ ये लगा हुआ है। 17वीं शताब्दी में 45.52 कैरेट के नीले हीरे की खोज के बाद से यह राजा लुईस XIV सहित कई शक्तिशाली और ऐतिहासिक हस्तियों के पास था।

और पढे़ं -  Friendship Day 2024 बन जाएगा यादगार, सहेली को गिफ्ट करें 8 Salwar Suit

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts