मेहंदी में लगेंगी माशाअल्लाह, ट्राई करें ग्रीन कलर की ये 7 साड़ियां

Latest Green Saree Designs Ideas for Mehendi: शादी सीजन में मेहंदी के लिए ग्रीन साड़ी सबसे खूबसूरत होती है। यहां 7 डिजाइन देखें जो आपको माशाअल्लाह बना देंगी, सिंपल गोटा पट्टी से लेकर बनारसी तक!

फैशन डेस्क : शादी सीजन शुरू हो गया है और हर महिला अपने लिए नई-नई साड़ियां खरीद रही है। ऐसे में बाजारों में मेहंदी फंक्शन के लिए ग्रीन कलर की साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं। मेहंदी पर ग्रीन कलर की साड़ियां एकदम परफेक्ट चॉइस होती हैं, क्योंकि यह कलर ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फ्रेश और रॉयल लुक भी देता है। इन साड़ियों के साथ सही ज्वेलरी, हेयरस्टाइल और मेकअप का कॉम्बिनेशन बनाएं ताकि हर किसी की नजरें आप पर ही ठहरेंगी! यहां देखें ग्रीन कलर की 7 खूबसूरत साड़ी डिजाइन के ऑप्शन, जो आपको मेहंदी फंक्शन में माशाअल्लाह बना देंगी।

1. लाइट ग्रीन गोटा पट्टी साड़ी

शादी में मेहंदी फंक्शन के लिए ग्रीन साड़ी परफेक्ट चॉइस होती है। अगर डे टाइम में मेहंदी फंक्शन है तो आप सिंपल और एलिगेंट गोटा पट्टी वर्क वाली ग्रीन साड़ी चुन सकती हैं। इसे कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Latest Videos

5 फीट की गर्ल्स लगेंगी 5.5 की! ब्लाउज में ध्यान रखें ये Hacks

2. एमराल्ड ग्रीन सिल्क साड़ी

अगर आपके घर में मेहंदी फंक्शन नाइट में हैं तो क्लासिक ब्रोकेड या सिल्क फैब्रिक वाली ग्रीन साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ियां आपको 1000 तक के बजट में मिल जाएंगी। इसे बन हेयरस्टाइल और बड़े झुमके के साथ पहनकर रिच लुक पाएं।

3. ऑलिव ग्रीन जॉर्जेट साड़ी

मेहंदी फंक्शन के लिए साड़ी डिजाइन तलाश रही हैं तो सीक्विन वर्क के साथ हल्की और ग्रेसफुल ऑप्शन भी बेहतरीना रहेंगी। मेहंदी में मॉडर्न या कैजुअल लुक पाने के लिए स्ट्रैप ब्लाउज और हील्स के साथ बोल्ड लुक पाएं। 

4. डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी

अगर घर की शादी है तो गोल्डन मोटिफ्स और हैवी बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी परफेक्ट ऑप्शन रहेगी। इसे हैवी मांग टीका और कड़ा के साथ पहनेंगी को फंक्शन के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल और ग्रैंड सेटअप लुक मिलेगा।

5. पिस्ता ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट्स और लाइट फैब्रिक वाली ग्रीन साड़ियां आपको सस्ते दाम में महंगा लुक देने में मदद करेगी। इसे आप लो बन और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। दिन के आउटडोर इवेंट्स में ये साड़ी आपको फंक्शन के लिए परफेक्ट अपीयरेंस देगी।

6. मिंट ग्रीन नेट साड़ी

हल्की नेट फैब्रिक पर मोती या चांदी का काम भी साड़ी को ग्रेसफुल बनाता है। शादी फंक्शन से हल्की-फुल्की मेहंदी रस्म पर इसे खरीदकर पहनना स्टाइलिश चॉइस बन सकता है। स्टाइल टिप्स की बात करें तो इसे खुले बाल और सिल्वर ज्वेलरी के साथ खूबसूरत बनाएं।

7. ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन साड़ी

गोल्डन बॉर्डर और एम्ब्रॉयडरी के साथ भी आप ग्रीन कलर की साड़ी ले सकती हैं। बोल्ड लिप्स और हैवी नेकपीस के साथ ये आपको परफेक्ट लुक देगी।

जेठानी भी जलेगी! ससुराल में नई बहू पहनें सिजलिंग Blouse Designs

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस