
Lipstick According to Skin Tone: फेस पर मेकअप जितना भी ज्यादा हो लेकिन जबतक लिपस्टिक ना हो लुक खिलकर नहीं आता है। हालांकि कई बार आउटफिट के साथ गलत लिपस्टिक लगाना चेहरा खराब भी कर देता है। ऐसे में अक्सर आप भी स्किन टोन के अकॉर्डिंग लिपस्टिक शेड्स को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे, किस तरह की लिपस्टिक कौन से स्किन टोन पर अच्छी लगती है।
लिपस्टिक का सही रंग चुनने के लिए आपकी स्किन टोन और आउटफिट के रंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं:
फेयर स्किन पर लाइट पीच कलर, पिंक, सॉफ्ट कोरल और न्यूड शेड अच्छे लगते हैं। अगर आपका रंग बहुत ज्यादा सफेद हैं तो डार्क लिपस्टिक से बचें। ये चेहरे को ओवरहाइप दिखाते हैं।
मीडियम स्किन पर रोज, मौव, बेरी और वॉर्म रेड शेड्स खूबसूरत लगते हैं। टेराकोटा और सिनेमन शेड्स आप ट्राई कर सकती हैं
यदि आपकी स्किन ऑलिव हैं तो डीप पिंक, वॉर्म रेड और ऑरेंज बेस्ड शेड्स चुन सकती है। साथ में रिच बेरी कलर भी प्यारा लगेगा।
डीप स्किन पर बोल्ड रेड, प्लम, बेरी और चॉकलेट ब्राउन शेड्स बहुत सूट करते हैं। इस स्किन टोन पर डार्क और वाइब्रेंट लिपस्टिक नहीं प्यारे लगते हैं।
यदि आप आउटफिट मैचिंग की लिपस्टिक लगा रही हैं तो लुक ज्यादा बोल्ड ना रखें। शेड हमेशा एक टोन डाउन रखें ताकि लुक बैलेंस रहें। इसे मोनोक्रोमैटिक लुक भी कहते हैं।अंडरटोन का ध्यान रखें। यदि, आप वाइब्रेंट कलर के कपड़े पहन रही हैं तो लिपस्टिक शेड हमेशा न्यूड रखना चाहिए। वहीं, कपड़ों के अकॉर्डिंग लिपस्टिक चुनें। अगर दिन के लिए शेड चुना है तो नैचुरल में रहे। जबकि नाइट लुक के लिए बोल्ड शेड ज्यादा प्यारा लगते हैं। यदि आउटफिट वेस्टर्न है तो लिपस्टिक सेटल रखना ज्यादा बेस्ट रहेगा।