
How to make gota patti jali dupatta: आजकल दुपट्टे में कई सारे ट्रेंड्स नजर आ रहे हैं, राधिका मर्चेंट की तरह फूलों वाला दुपट्टा से लेकर गोटा पट्टी दुपट्टा तक खूब चलन में है। लेकिन अगर आप घर बैठे सेलिब्रिटी स्टाइल गोटा पट्टी जालीदार दुपट्टा बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत और पेशेंस की जरूरत पड़ेगी, फिर आपका डिजाइनर दुपट्टा बनकर तैयार हो जाएगा। इस दुपट्टे को आप किसी साड़ी, सूट, लहंगे या इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही कैरी करके एकदम मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं वायरल गोटा पट्टी जाली दुपट्टा हैक...
गोटा पट्टी जाली दुपट्टा बनाने की हैक (Viral gota patti dupatta hack)
इंस्टाग्राम पर shwetmahadik नाम से बने पेज पर वायरल गोटा दुपट्टा बनाने की हैक शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया कि कैसे आप डिजाइनर दुपट्टे को घर बैठे कुछ गोटा पट्टी लेस फूल की मदद से बना सकते हैं और एकदम डिजाइनर लुक पा सकती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और लगभग 1 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो अगर आप भी ऐसा दुपट्टा बनाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
गोटा पट्टी जाली दुपट्टा बनाने का तरीका (DIY gota patti dupatta)