Guru Purmina Gift: गुरु पूर्णिमा पर 200 रुपए के बेस्ट गिफ्ट आइडिया

Published : Jul 09, 2025, 05:23 PM IST
Guru Purmina Gift 2025 Ideas

सार

Guru Purmina Gift Under 200Rs: गुरु पूर्णिमा पर बजट कम है? चिंता न करें! ₹200 के अंदर बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जानें, जो आपके गुरु को भावुक कर देंगे। पेन से लेकर पौधे तक, ढेरों विकल्प!

गुरु पूर्णिमा का त्योहार अपने शिक्षक, गुरु या मेंटॉर के प्रति सम्मान जताने का सबसे अच्छा मौका होता है। इस दिन हर स्टूडेंट चाहता है कि अपने गुरु को कुछ ऐसा दे, जिससे उनका आभार और प्यार जाहिर हो सके। अगर आपका बजट कम है और आप सोच रहे हैं कि क्या दें, तो चिंता छोड़िए। यहां हम बता रहे हैं ऐसे गिफ्ट आइडिया, जो सिर्फ 200 रुपए में आ जाएंगे और आपके टीचर्स का दिल भी जीत लेंगे।

1. पेन विद मोटिवेशनल कोट्स 

पेन हमेशा ही टीचर्स के लिए यूजफुल गिफ्ट होता है। अगर आप लोकल स्टेशनरी शॉप या ऑनलाइन देखेंगे तो 150-200 रुपए में motivational quotes वाले पेन मिल जाते हैं। जैसे – Best Teacher Ever, Guru Brahma Guru Vishnu जैसे शब्द लिखे पेन गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट रहेंगे। ये हर बार उनके हाथ में आएगा, तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।

2. छोटा इंडोर प्लांट गिफ्ट (Indoor Plant Gift Ideas)

अगर आपके गुरू यानी टीचर को नेचर पसंद है तो छोटा सा indoor plant gift करें। नर्सरी में 100-150 रुपए में मनी प्लांट, तुलसी या एलोवेरा का छोटा गमला मिल जाएगा। ये गिफ्ट पॉजिटिविटी लाएगा और साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली भी होगा। साथ में एक thank you note भी ऐड करें।

3. मोटिवेशनल कीचेन गिफ्ट (Motivational Keychain Gift) 

मार्केट में 50-200 रुपए तक के सुंदर और motivational keychains मिल जाते हैं। इसमें Best Teacher, You Inspire Me जैसे वर्ड लिखे रहते हैं। ये बजट फ्रेंडली भी है और टीचर्स के bag, cupboard या keys के साथ आसानी से अटैच हो जाता है।

4. सुंदर डायरी गिफ्ट आइडिया

हर टीचर को डायरी पसंद आती है। चाहे नोट्स बनाने के लिए हो या पर्सनल थॉट्स लिखने के लिए। लोकल स्टेशनरी शॉप पर सॉफ्ट कवर डायरीज 150-200 रुपए तक मिल जाती हैं। अगर चाहें तो डायले के पहले पेज पर handwritten thank you message भी लिखें, ये पर्सनल टच देगा।

5. चॉकलेट और Thankyou Card 

अगर आप गुरू को सिंपल और स्वीट गिफ्ट देना चाहते हैं तो 100 रुपए की dairy milk silk और 50-60 रुपए का beautiful thank you card खरीदें। दोनों को एक साथ gift wrap कर के दें। ये गिफ्ट टीचर्स के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगा।

6. सुंदर रुद्राक्ष या चंदन की माला 

टीचर्स की पॉजिटिविटी और एनर्जी के लिए रुद्राक्ष या चंदन माला भी अच्छा गिफ्ट है। लोकल मार्केट में 200 रुपए के अंदर छोटे साइज की माला मिल जाती है। ये आध्यात्मिक भी है और यूजफुल भी रहेगी।

7. हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड (Handmade Greeting Card)

अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप अपने हाथों से beautiful greeting card बनाकर दें। chart paper, glitter pen, stickers से बनाकर उसमें heartfelt thank you message लिखें। टीचर्स को handmade gifts हमेशा ज्यादा पसंद आते हैं क्योंकि उसमें इमोशन जुड़े होते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sweater & Jackets: ऊनी स्वेटर+जैकेट की लेटेस्ट डिजाइंस, चुनें 8 अपडेट वूलन वियर
Unique Baby Names: पेड़ों के नाम पर रखें नाम अपने बच्चों के नाम, सुनकर हर कोई करेगा तारीफ