बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं है अनार की पत्तियां, बस इस तरह करें इस्तेमाल

Published : Aug 23, 2023, 11:36 AM IST
5-benefits-of-using-pomegranate-leaves-for-silky-and-shiny-hair

सार

Pomegranate leaves for hair: लाल लाल अनार के पोषक तत्वों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, इसलिए एक्सपर्ट्स भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने का सुझाव देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस अनार की पत्तियां भी किसी रामायण से कम नहीं है।

लाइफस्टाइल डेस्क: फलों में अगर आम राजा है तो अनार भी किसी रानी से कम नहीं है, क्योंकि यह आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल्स जैसे दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार की पत्तियां भी हमारे बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। जी हां, छोटी सी अनार की पत्तियों में इससे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों के रोम छिद्रों को खोलकर स्कैल्प को न्यूट्रिशंस देते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बालों के लिए अनार की पत्तियों के फायदे...

अनार की पत्तियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व

अनार के पत्तों में प्यूनिकिक एसिड नाम का तत्व पाया जाता है, जो सिर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और स्कैल्प के रोम छिद्रों को खोलता है। इतना ही नहीं ये आपके बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल को बाहर निकालकर बालों को टूटने से रोकता है और हेयर ग्रोथ में भी फायदेमंद होता है।

अनार के पत्तों के फायदे

हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दें

अनार की पत्तियों में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और ब्लड फ्लो बेहतर होने से ये बालों के विकास को बढ़ाता है।

बालों का झड़ना रोके

अनार की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई और सी पाया जाते हैं, जो फ्री रेडिकल और पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बालों को बचाते हैं और बालों का झड़ना रोकने में मदद करते हैं।

डैंड्रफ को कम करें

अनार की पत्तियों में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। बालों को धोने से पहले अनार की पत्तियों को पीसकर इसका हेयर मास्क लगाने से स्कैल्प के बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।

बालों की चमक बढ़ाएं

अनार की पत्तियों का अर्क अपने बालों पर इस्तेमाल करने से इसमें नेचुरल चमक आती है। दरअसल, अनार के पत्तों का अर्क क्यूटिकल्स को सील करने में मदद करता है और बालों को नमी देता है, जिससे बाल चमकदार होते हैं।

ऐसे इस्तेमाल करें अनार के पत्ते

अब आपको बताते हैं कि अनार के पत्तों का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। आप अनार की पत्तियों को पीस कर इसमें एलोवेरा जेल और जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क के रूप में अपने बालों पर लगा सकते हैं या फिर अनार की पत्तियों को उबालकर इसके पानी से अपने सिर को धो सकते हैं।

और पढ़ें- रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बांधे ये 10 ट्रेंडी राखी

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल