भिंडी के जेल से पाएं लंबे और घने बाल

Published : Jul 25, 2024, 03:13 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 05:05 PM IST
ladyfinger-gel-for-strong-hairs

सार

भिंडी सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जानिए कैसे भिंडी का जेल बनाकर बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ तेज़ होती है और बाल लंबे, घने और चमकदार बनते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: भिंडी हमारे किचन की वह सुपर वेजिटेबल है, जो ना सिर्फ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, बल्कि भिंडी का इस्तेमाल कई और चीजों के लिए किया जा सकता है। दरअसल, भिंडी में एक चिपचिपाहट होती है और यह चिपचिपा पदार्थ हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस भिंडी के जेल का इस्तेमाल करके आप लंबे, घने, खूबसूरत और चमकदार बाल पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप भिंडी का जेल बनाकर इसे अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

इस तरह बनाएं भिंडी का जेल

इंस्टाग्राम पर ai.doctor_sahab नाम से बने पेज पर भिंडी का इस्तेमाल करके बालों को लंबा, घना बनाने की टिप्स शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया है कि रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में 5-6 भिंडियों को लें। इसमें चीरा लगा लें और इन्हें रात भर ऐसे ही पानी रहने दें। अगले दिन एक मलमल के कपड़े में भिंडी और उसका पानी डालकर इसे अच्छी तरह से छान लें। आपको एक जेल जैसा पदार्थ मिलेगा। इस जेल को आप अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ पर अप्लाई करें और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर 15 मिनट बाद नॉर्मल शैंपू से अपने बाल धो लें। हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करने से आपके बाल दुगनी तेजी से बढ़ते हैं। बालों में चमक आती है, बाल स्ट्रांग होते हैं और झड़ना भी कम हो जाते हैं।

 

 

बालों के लिए भिंडी के फायदे

भिंडी का जेल आपके बालों में केराटिन ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। यह बालों को नेचुरली स्मूद बनाता है और बालों की क्वालिटी को सुधारता है। दरअसल, भिंडी में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के के साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं। ऐसे में यह पोषक तत्व बालों की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये बालों के रोम छिद्रों को ओपन करते हैं, जिससे उसकी ग्रोथ में मदद मिलती है और बाल स्ट्रांग होते हैं। इसके अलावा भिंडी का जेल बालों में लगाने से बाल सिल्की और शाइनी भी होते हैं।

और पढ़ें- Sawan 2024 mehndi design: 10 मिनट में हाथ में लगाएं ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन

PREV

Recommended Stories

दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल
No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें