भिंडी के जेल से पाएं लंबे और घने बाल

भिंडी सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जानिए कैसे भिंडी का जेल बनाकर बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ तेज़ होती है और बाल लंबे, घने और चमकदार बनते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: भिंडी हमारे किचन की वह सुपर वेजिटेबल है, जो ना सिर्फ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, बल्कि भिंडी का इस्तेमाल कई और चीजों के लिए किया जा सकता है। दरअसल, भिंडी में एक चिपचिपाहट होती है और यह चिपचिपा पदार्थ हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस भिंडी के जेल का इस्तेमाल करके आप लंबे, घने, खूबसूरत और चमकदार बाल पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप भिंडी का जेल बनाकर इसे अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

इस तरह बनाएं भिंडी का जेल

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर ai.doctor_sahab नाम से बने पेज पर भिंडी का इस्तेमाल करके बालों को लंबा, घना बनाने की टिप्स शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया है कि रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में 5-6 भिंडियों को लें। इसमें चीरा लगा लें और इन्हें रात भर ऐसे ही पानी रहने दें। अगले दिन एक मलमल के कपड़े में भिंडी और उसका पानी डालकर इसे अच्छी तरह से छान लें। आपको एक जेल जैसा पदार्थ मिलेगा। इस जेल को आप अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ पर अप्लाई करें और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर 15 मिनट बाद नॉर्मल शैंपू से अपने बाल धो लें। हफ्ते में एक से दो बार ऐसा करने से आपके बाल दुगनी तेजी से बढ़ते हैं। बालों में चमक आती है, बाल स्ट्रांग होते हैं और झड़ना भी कम हो जाते हैं।

 

 

बालों के लिए भिंडी के फायदे

भिंडी का जेल आपके बालों में केराटिन ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। यह बालों को नेचुरली स्मूद बनाता है और बालों की क्वालिटी को सुधारता है। दरअसल, भिंडी में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के के साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं। ऐसे में यह पोषक तत्व बालों की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये बालों के रोम छिद्रों को ओपन करते हैं, जिससे उसकी ग्रोथ में मदद मिलती है और बाल स्ट्रांग होते हैं। इसके अलावा भिंडी का जेल बालों में लगाने से बाल सिल्की और शाइनी भी होते हैं।

और पढ़ें- Sawan 2024 mehndi design: 10 मिनट में हाथ में लगाएं ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'