राधिका मर्चेंट की सगाई में पहने गए फ्लोरल दुपट्टे ने सबका ध्यान खींचा है। जानिए कैसे आप भी ₹2000 से कम में ऐसा ही दुपट्टा खरीद सकते हैं और अपने लुक को बना सकते हैं खास।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अब तक की सबसे यादगार शादियों में से एक बन चुकी है। शादी में अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने दुनियाभर के नामी डिजाइनरों के आउटफिट पहनें। राधिका मर्चेंट की शादी की लुकबुक निश्चित रूप से बुकमार्क करने लायक है। अपनी शादी के सभी फंक्शनों में बेहद खूबसूरत दिखने के अलावा, उन्होंने कई ब्राइडल ट्रेंड भी शुरू किए हैं। जिसमें फूलों की चादर वाला एक दुपट्टा ट्रेंड भी शामिल है। अपनी हल्दी की रस्म के लिए राधिका मर्चेंट ने खासतौर पर पूरी तरह से फूलों से बना जाल दुपट्टा बनवाया था। इस अनोखे दुपट्टे में 1000 से ज़्यादा तगर कली और करीब 90 गेंदा फूल लगे थे। अब इसी दुपट्टे को एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बहुत सस्ते दाम में रीक्रिएट किया है।
2000 रुपए में बना डाला राधिका मर्चेंट जैसा दुपट्टा
जी हां, राधिका मर्चेंट का आइकॉनिक फ्लोवर दुपट्टा रीक्रिएट होना शुरू हो गया है। दिल्ली बेस्ड एक टैंलेंटेड सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरुशी पाहवा ने इसे मात्र 2000 रुपए की कीमत में बना डाला है। जिसकी वजह से उनका ये रीक्रिएशन खूब वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वो वास्तव में दुपट्टा खरीदने के लिए गईं तो इसकी लागत 15,000 रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही थी। यही कारण रहा कि उन्होंने इसे खुद ही बनाने का फैसला किया।
Nita Ambani ने पहनी केरल की Gold Kasavu Saree, 20 दिन में बना 9 इंची बॉर्डर
12 घंटे में बन पाया ये दुपट्टा
आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस दुपट्टे को बनाने में कढ़ी मशक्कत करनी पड़ी है। उन्होंने लोकल मार्केट से तगर कालिस खरीदकर शुरुआत की। फिर उन्होंने अलग-अलग फूलों एक-एक कर सिलकर जाल डिजाइन बनाया और फिर बॉर्डर पर कुछ खूबसूरत गेंदे के फूलों को आखिर में सजाया है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को इसे बनाने में करीब 12 घंटे का टाइम लगा है।
आरुषि के अनुसार, इस दुपट्टे को बनाने की पूरी प्रक्रिया में लगभग 12 घंटे लगे, जिसे उन्होंने डेढ़ दिन में पूरा किया। जिग-जैग डिजाइन राधिका के बहुत ही वायरल दुपट्टे पर किए गए काम को बारीकी से दर्शाता है। हालांकि आरुषि ने ये भी बताया कि फूल बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। इसीलिए दुपट्टा बनाने की थकाऊ जर्नी में वो बिल्कुल रुकी नहीं और लगातार जल्दी-जल्दी इसे बनाकर ही दम लिया। आपको बता दें, राधिका मर्चेंट ने अपने इस स्टेटमेंट दुपट्टे को अनामिका खन्ना के पीले लहंगे के साथ स्टाइल किया था। साथ में फ्लोरल ज्वेलरी के साथ फ्लावर थीम को पूरा किया था।
और पढ़ें - नवरत्न हार के साथ ईशा अंबानी ने की ऐसी 'गलती', स्टाइल की हो गई किरकिरी