सिर में जम गई है डैंड्रफ की मोटी लेयर, तो जावेद हबीब के इस छोटे से नुस्खे से 15 मिनट में कम करें रूसी

Home remedy for severe dandruff: क्या आपके सिर में भी डैंड्रफ की मोटी परत जमा हो गई है और इसे निकालने में घाव हो जाते हैं। तो आप जावेद हबीब का यह नुस्खा आजमा कर डैंड्रफ को 15 मिनट में दूर कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: हेल्दी, घने, लंबे, मुलायम बाल कौन नहीं चाहता? चाहे औरतें हो या आदमी सभी को हेल्दी बाल चाहिए। लेकिन डैंड्रफ के कारण बालों में कई समस्या हो जाती है। सिर की स्कैल्प ड्राई हो जाती है, बाल अंदर से कमजोर हो जाते हैं, झड़ते हैं, बेजान हो जाते हैं। ऐसे में जड़ से डैंड्रफ को साफ करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। लेकिन एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने से बाल ड्राई हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं जावेद हबीब का एक ऐसा नुस्खा, जिसे आप इस्तेमाल करके सिर्फ 15 मिनट के लिए अगर बालों पर लगा लें, तो आपका डैंड्रफ काफी हद तक कम हो जाएगा।

डैंड्रफ को दूर करने के लिए अपनाएं यह नुस्खा

Latest Videos

 जावेद हबीब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच सेवलॉन में पांच चम्मच पानी मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें, फिर एक कॉटन की बॉल से अपनी जड़ों पर इसे लगाएं। 15 मिनट के लिए इसे रखें और इसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होने लगती है और आपके बाल झड़ना कम होंगे, बालों में नेचुरल शाइन आएगी और बाल हेल्दी और मजबूत नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर जावेद हबीब का यह नुस्खा तेजी से वायरल हो रहा है और 9000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

बालों में सेवलॉन लगाने के फायदे

अब आप सोच रहे होंगे कि सेवलॉन का इस्तेमाल तो चोट पर किया जाता है, जिससे घाव जल्दी भर जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सेवलॉन एंटीसेप्टिक का काम करता है, जो स्कैल्प में हुए डैंड्रफ की वजह से घाव को कम करता है। इतना ही नहीं यह इन्फेक्शन, इरिटेशन और खुजली को भी कम करता है और डैंड्रफ की मोटी परत को नरम करके सिर से निकाल सकता है। ऐसे में आप सेवलॉन का इस्तेमाल अपने स्कैल्प पर कर सकते हैं। अगर आपको सेवलॉन लगाने से जलन हो रही है तो आप इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी करें।

और पढ़ें-  फिगर दिखेगा टोंड और कर्वी,पहनें राधिका मर्चेंट से पर्ल+सीक्वेंस ब्लाउज

Share this article
click me!

Latest Videos

6 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!
BJP और अमित शाह अरविंद केजरीवाल जी को ख़त्म करना चाहते हैं: दिल्ली सीएम आतिशी
Kejriwal ने कहा- पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन सब रख लेना मगर वोट मत बिकने देना
Kho Kho World Cup 2025: खो खो विलेज में ग्रैंड फिनाले समारोह की झलकियां
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ