
बालों के झड़ने का कार न सिर्फ प्राकृतिक और लाइफस्टाइल से संबंधित है, बल्कि इसका संबंध नजर दोष से भी जुड़ा हुआ है। यदि आपके भी बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो एक बार अपने बालों की नजर जरूर उतारें, हो सकता है आपको किसी की बुरी नजर लगी हो। बाल सुंदरता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, चाहे कोई भी संस्कृति हो। लेकिन बालों का झड़ना किसी भी व्यक्ति के लिए एक डरावना अनुभव हो सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि बालों का अत्यधिक झड़ना "नजर दोष" (Evil Eye) की वजह से भी हो सकता है? जी हां! नजर और बालों का संबंध शनि देव (Saturn) से माना जाता है। कई बार जब किसी की बुरी नजर हमारे बालों पर लग जाती है, तो इससे हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक झड़ने लगते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके बाल नजर दोष की वजह से गिर रहे हैं, तो आप इस सरल और असरदार उपाय को आजमा सकते हैं:
अपने कंघी या फर्श से झड़े हुए बालों को इकट्ठा कर लें।
इसे भी पढ़ें: राशि अनुसार बैग में रखें ये चीजें, धन-समृद्धि खिंची चली आएगी!
इसे भी पढ़ें: घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पौधे, मिलेगी अपार समृद्धि और नामों-शौहरत