Jai Madaan Hair Fall Remedies: मुट्ठीभर झड़ते बालों के पीछे नजर दोष तो नहीं? ये आसान टोटका अपनाकर बचाएं अपनी खूबसूरती!

Published : Feb 16, 2025, 02:46 PM IST
Hair fall due to evil eye remedy

सार

Home remedy for evil eye hair fall: बालों का झड़ना नज़र दोष से जुड़ा हो सकता है। शनि देव से संबंधित यह दोष बालों को कमज़ोर बनाता है। झड़े बालों को सिर पर घुमाकर जलाने से नज़र उतारी जा सकती है।

बालों के झड़ने का कार न सिर्फ प्राकृतिक और लाइफस्टाइल से संबंधित है, बल्कि इसका संबंध नजर दोष से भी जुड़ा हुआ है। यदि आपके भी बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो एक बार अपने बालों की नजर जरूर उतारें, हो सकता है आपको किसी की बुरी नजर लगी हो। बाल सुंदरता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, चाहे कोई भी संस्कृति हो। लेकिन बालों का झड़ना किसी भी व्यक्ति के लिए एक डरावना अनुभव हो सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि बालों का अत्यधिक झड़ना "नजर दोष" (Evil Eye) की वजह से भी हो सकता है? जी हां! नजर और बालों का संबंध शनि देव (Saturn) से माना जाता है। कई बार जब किसी की बुरी नजर हमारे बालों पर लग जाती है, तो इससे हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक झड़ने लगते हैं।

नजर दोष हटाने का प्रभावी उपाय

अगर आपको लगता है कि आपके बाल नजर दोष की वजह से गिर रहे हैं, तो आप इस सरल और असरदार उपाय को आजमा सकते हैं:

गिरे हुए बालों को इकट्ठा करें

अपने कंघी या फर्श से झड़े हुए बालों को इकट्ठा कर लें।

इसे भी पढ़ें: राशि अनुसार बैग में रखें ये चीजें, धन-समृद्धि खिंची चली आएगी!

बालों को सिर के चारों ओर घुमाएं

  • उन बालों को लेकर अपने सिर के चारों ओर एंटी-क्लॉकवाइज (उल्टी दिशा में) 27 बार घुमाएं।
  • बालों को जलाएं – अब इन बालों को एक मिट्टी के दीए (Earthen Lamp) में कपूर (Camphor) के साथ जलाएं।

बची हुई राख का क्या करें –

  • राख को घर के बाहर किसी सार्वजनिक कूड़ेदान (Public Trash) में डाल दें।
  • या फिर इसे शौचालय (Toilet) में बहा दें।
  • इस उपाय को करने से नजर दोष का असर कम हो जाता है और बालों का झड़ना भी धीरे-धीरे रुक सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पौधे, मिलेगी अपार समृद्धि और नामों-शौहरत 

PREV

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन