मिथक नंबर 6- क्या विटामिन या केराटिन लेने से बालों का विकास तेजी से होता है?
जी नहीं, बाल एक डेड सेल्स है। आप बालों में केराटिन लें या स्ट्रेटनिंग करवा लें इससे आपके बालों पर कोई असर नहीं पड़ता है। हालांकि, अगर आप डाइट में बायोटिन जैसे- मांस, अंडा, मछली, बीन्स, नट्स और सब्जियों का सेवन करते हैं तो इससे आपके बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।