Teddy day पर अपने पार्टनर को दें ये क्यूट टेडी बियर, देखें इनके 8 लेटेस्ट डिजाइन

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने चाहने वालों को प्यारे-प्यारे सॉफ्ट टॉयज और टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी टेडी बियर डिजाइन...

Deepali Virk | Published : Feb 8, 2023 10:34 AM IST
18

टेडी डे पर अगर आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से करना चाहते हैं, लेकिन कहने से डर लग रहा है, तो इस तरीके का क्यूट सा छोटा टेडी बियर उन्हें दे सकते हैं। जो हाथ में एक कार्ड पकड़ा हुआ है जिसके ऊपर आई लव यू लिखा है।
 

28

अगर आपके पार्टनर को टेडी बियर ज्यादा पसंद नहीं है, तो आप इस तरीके का कस्टमाइज कप उन्हें दे सकते हैं, जिसमें 2 क्यूट कपल टेडी बियर के डिजाइन को प्रिंट करवा सकते हैं।

38

हार्ट शेप सॉफ्ट टॉय काफी क्यूट लगते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को दो छोटे-छोटे दिल के आकार के सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं।

48

टेडी डे पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए आप इस तरीके का छोटा सा टेडी बेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो एक छोटे से कप में बैठा हुआ है या फिर एक टेडी प्रिंट वाला मोबाइल कवर भी बेस्ट ऑप्शन है।

58

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को बड़े टेडी बियर पसंद है, तो आप टेडी डे पर उन्हें एक बड़ा सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ उन्हें कुछ गुलाब देकर उनके दिन को और स्पेशल बना सकते हैं।

68

कई लड़कियों को पेट्स वाले टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो टेडी डे पर कोई क्यूट से डॉगी या कैट वाला सॉफ्ट टॉय अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं।

78

खूबसूरत से गुलाब के साथ एक छोटा सा टेडी बियर गिफ्ट करना हमेशा ही बहुत रोमांटिक लगता है। ऐसे में टेडी डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस तरह से एक सरप्राइज दे सकते हैं।

88

इस तरीके के कपल टेडी बियर भी आप टेडी डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें एक टेडी बियर दूसरे को किस कर रहा है और दूसरों ने हाथ में रोज पकड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Valentine special: वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी है बड़ी फिल्मी, 2 शर्तों के साथ दोनों की हुई थी शादी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos