- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Valentine special: वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी है बड़ी फिल्मी, 2 शर्तों के साथ दोनों की हुई थी शादी
Valentine special: वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी है बड़ी फिल्मी, 2 शर्तों के साथ दोनों की हुई थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
बीजेपी नेता वरुण गांधी (VArun gandhi) इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो अपनी सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन हम यहां बात इनकी राजनीतिक जिंदगी नहीं बल्कि फैमिली लाइफ के बारे में करने जा रहे हैं। यामिनी रॉय चौधरी (Yamini Roy Chowdhury) कैसे उनकी मुलाकात हुआ..कब प्यार हुआ और शादी कैसे हुई ये सब हम यहां जानेंगे।
वरुण गांधी और यामिनी रॉय चौधरी एक दूसरे को बचपन से जानते थे। दरअसल यामिनी के परदादा चितरंजन दास कांग्रेस के प्रेसिडेंट थे। ऐसे में दोनों घरों में आना जाना लगा रहता था। बड़े होने पर वरुण लंदन में पढ़ाई करने चले गए तो वहीं यामिनी पेरिस किशोर गुण यूनिवर्सिटी में पढ़ने चली गई थीं।
बचपन की मुलाकात बंद हो गई थी। वरुण जब लंदन से पढ़कर वापस लौटें तो यहां पर फाइनेंस कंपनी की शुरुआत की। रक्षाबंधन के मौके पर रामपुर हाउस में वरुण की मुलाकात यामिनी से हुई। वरुण वहां रामपुर के नबाव की बेटियों से राखी बंधवाने आए थे।
इसके बाद यामिनी के साथ उनकी बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2009 में लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी की टिकट पर वरुण गांधी ने चुनाव जीता तो आशीर्वाद लेने अपनी नानी के घर पहुंचे। यहां पर उनकी नानी ने उनसे कहा कि चार साल से इस लड़की से तुमने दोस्ती की है अब शादी के बंधन में बंध जाओं। नानी की बात को वरुण मान लिए और शादी फाइनल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण ने यामिनी के सामने शादी से पहले दो शर्ते रखी थीं। उन्होंने पहली शर्त यह रखी कि वो वेजिटेरियन हैं इसलिए घर में वो मांस-मछली नहीं खा सकती हैं। दूसरी शर्त उन्होंने यह रखी कि वो मां की बातों का बुरा कभी ना मानें। उन्होंने कहा कि उनकी मां मेनका गांधी स्वभाव से गुस्से वाली हैं। अगर वो शादी के बाद कुछ कहती या डांटती हैं तो उन्हें वो जवाब ना दें। भले ही बाद में आप मुझे कुछ भी कह देना।
ग्राफिक डिज़ाइनर यामिनी ने ये दोनों शर्त मान लीं। 6 मार्च 2011 की वाराणसी में फैमिली की मौजदूगी में शादी हो गई। बताया जाता है कि एक बार मेनका गांधी ने यामिनी को डांट दिया था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। ये बात मेनका गांधी ने खुद अपने बेटे वरुण गांधी को बताई कि उन्होंने यामिनी को डांट दिया था। ये बात जब वरुण ने अपनी पत्नी से पूछा तो उन्होंने टालते हुए कहा कि ये बात सास और बहू के बीच की है। तुम बीच में मत पड़ो।
वरुण और यामिनी एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनकी एक 8 साल की बेटी है।जिसका नाम दोनों ने अनसुया गांधी रखा है।
और पढ़ें:
बेहद स्टाइलिश है कियारा आडवाणी की मां, दिखने में लगती हैं एक्ट्रेस की बड़ी बहन
दिल्ली की इन 5 जगह पर सेलिब्रेट करें अपने पार्टनर संग प्रपोज डे और बनाएं इसे और यादगार