बैंड से सजाएं लंबे बालों में पोनीटेल
अगर बेटी के बड़े और कर्ली हेयर को रबर बैंड और क्लिप की मदद से ओपन हेयर स्टाइल भी बना सकते हैं। ऐसे हेयर स्टाइल में बो हेयर बैंड का इस्तेमाल करें। आपको निऑन कलर के हेयर स्मॉल क्लचर भी मिल जाएंगे, जिन्हें बालों के बीच में यूज कर बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाई जा सकती है।