Bakra Eid Mubarak 2025: कुर्बानी की ईद पर अपनों को भेजें ये विशेज और मुबारकबाद

Published : Jun 06, 2025, 11:30 AM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 07:20 AM IST
Eid al-Adha wishes 3

सार

Bakrid Mubarak Wishes: बकरीद के इस पाक मौके पर अपनों को भेजें दिल को छू लेने वाली शायरी, बधाई संदेश और दुआएं। हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाई जाने वाली इस ईद पर खुशियां बांटें और अपनों के साथ त्योहार की रौनक बढ़ाएं।

Bakrid Mubarak 2025 Wishes: ईद उल-अजहा का पाक त्योहार 7 जून 2025 को मनाया जाएगा। यह इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने धुल हिज्ज की दसवीं तारीख को मनाया जाता है। इसे कुर्बानी की ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हजरत इब्राहिम की उसे परीक्षा को याद करना है, जब अल्लाह ने उन्हें अपने प्रिय चीज कुर्बानी की आज्ञा दी थी, तो इब्राहिम ने अपने बेटे की कुर्बानी देनी चाहिए, फिर अल्लाह ने उनकी ईमानदारी और त्याग को देखते हुए बेटे की जगह एक बकरा आ गया। तब से इस त्योहार को मुस्लिम धर्म के लोग बड़े ही शिद्दत से मनाते हैं। ऐसे में आप बकरी ईद के मौके पर अपनों को ये बधाई और मुबारकबाद भेज सकते हैं।

ईद-उल-अजहा शायरी (Eid ul Adha Shayari in Hindi)

1. ईद का दिन है, गले हम लग जाएं,

दिल की नफरतें सारी मिट जाएं।

बकरीद की मुबारक हो आपको,

दुआ है मेरी, खुशियां हर सू छा जाएं।

2. खुशियों से हो भरी आपकी झोली,

हर तमन्ना हो आपकी पूरी।

कुर्बानी का मिले सिला ऐसा,

रहे सदा आपकी जिंदगी हसीन और प्यारी।

3. ईद-उल-अजहा का है पावन त्योहार,

लाए ढेर सारी खुशियां बार-बार।

कुर्बानी का मिले आपको इनाम,

आप रहें सदा यूं ही नेक नाम।

4. कुर्बानी का जज्बा है ईद-उल-अजहा में,

नेक नियत हो तो खुदा भी पास है।

बकरीद की दिल से मुबारकबाद हो,

हर मोड़ पर रहे रहमतों की बौछार।

ईद-उल-अजहा बधाई संदेश (Eid Mubarak Wishes in Hindi)

1.ईद-उल-अजहा की दिल से मुबारकबाद!

आपका हर दिन ईमान, अमन और बरकत से भरा हो।

2. बकरीद मुबारक!

अल्लाह आपके घर को रहमतों से भर दे,

कुर्बानी कुबूल फरमाए और दुआओं को मंज़ूर करे।

3. दुआ है कि ये बकरीद आपके जीवन में

खुशियों का नया रंग भर दे।

ईद-उल-अजहा मुबारक।

4. अल्लाह से यही दुआ है कि

आपके जीवन में सुकून, सेहत और बरकत बनी रहे।

ईद मुबारक।

ईद बकरीद WhatsApp/Facebook Status in Hindi

1. कुर्बानी का ये पावन त्योहार आपके जीवन में अमन और खुशियां लाए। ईद-उल-अजहा मुबारक।

2. बकरीद पर अल्लाह की रहमतें बरसें, आपके दिल की हर दुआ पूरी हो। ईद मुबारक।

3. आज के दिन दिलों को मिलाएं, गले लगें और कहें – Eid Mubarak

4. रहे हर दिन कुर्बानी की तरह पाक और नेक… ईद उल अजहा मुबारक हो।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन
Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज