मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद, बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

Happy Basant Panchami wishes in Hindi: सरस्वती पूजा यानी कि बसंत पंचमी का पावन त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों को ये विशेज और तस्वीरें भेज सकते हैं

Deepali Virk | Published : Feb 13, 2024 11:24 AM IST
110

सरस्वती पूजा 2024

बसंत पंचमी के इस शुभ दिन पर, आपका हृदय प्रेम से, आपका मन ज्ञान से, और आपका जीवन समृद्धि से भर जाए। बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

210

बसंत पंचमी इमेज

वीणा लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

310

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं संदेश

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।

410

हैप्पी बसंत पंचमी

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

510

बसंत पंचमी विशेज इन हिंदी

फूलों की वर्षा शरद की फुहार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार, चंदन की खुशबु अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार।

610

बसंत पंचमी के बधाई संदेश

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! देवी सरस्वती की दिव्य कृपा आप पर बनी रहे, जो आपको सफलता और खुशी की ओर ले जाए।

710

बसंत पंचमी कोट्स

लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतु का त्योहर, आओ हम सब मिलके मनाएं, दिल में भरकर उमंग और प्यार।

810

सरस्वती पूजा के बधाई संदेश

किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो और जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

910

मां सरस्वती की तस्वीर

मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले खुशी आपको, दुआ हमारी है मां से ऐ दोस्त, जिंदगी में हमेशा सफलता मिले आपको।

1010

बसंत पंचमी 2024

आपको आनंदमय और समृद्ध बसंत पंचमी की शुभकामनाएं। देवी सरस्वती का आशीर्वाद आपके जीवन को ज्ञान, बुद्धि और सफलता से भर दें।

और पढ़ें- Vasant Panchami Ki Katha: क्यों और कैसे प्रकट हुईं देवी सरस्वती? जानें वसंत पंचमी की रोचक कथा?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos