Happy kiss day wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को किस करके अपने प्यार को और मजबूत करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो आप उन्हें किस डे की प्यारी विशेज भेज सकते हैं…
मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है।
210
किस डे कोट्स इन हिंदी
किस की कोई भाषा नहीं होती, किस की कोई जात नहीं होती, आज कर लो मुझे किस, क्योंकि कर रहा हूं मैं तुझे बहुत मिस।
310
किस डे कोट्स
कबूल हो गई हर दुआ हमारी, मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी, अब नहीं चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
410
किस डे विशेज इन हिंदी
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है, प्यार का इजहार तो कर लिया, अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।
510
हैप्पी किस डे
हर रोज तुझे प्यार करूं, हर रोज तुझे याद करूं, हर रोज तुझे मिस करूं और आज के दिन तुझे में किस करूं।
610
किस डे 2024
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो, मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे, जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
710
किस डे इंस्टा स्टोरी
मोहब्बत को समझ सकते है मगर आपसे कह नहीं सकते, होठों से ये बयां नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते।
810
किस डे शायरी
लबों से लबों की बात हो जाने दें, तरस जो बरसों की एक हो जाने दें, सुर्खियां चुरा लूं रंगत उड़ा दूं, आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दें।
910
किस डे फेसबुक स्टेटस
प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो, अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो, चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो, रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!
1010
किस डे व्हाट्सएप स्टेटस
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।