Happy kiss day: वैलेंटाइन वीक के सबसे स्पेशल डे पार्टनर से हैं दूर, तो इस तरह दें किस डे की बधाई

Happy kiss day wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को किस करके अपने प्यार को और मजबूत करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो आप उन्हें किस डे की प्यारी विशेज भेज सकते हैं…

Deepali Virk | Published : Feb 12, 2024 11:48 AM IST
110

हैप्पी किस्स डे विशेज

मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है।

210

किस डे कोट्स इन हिंदी

किस की कोई भाषा नहीं होती, किस की कोई जात नहीं होती, आज कर लो मुझे किस, क्योंकि कर रहा हूं मैं तुझे बहुत मिस।

310

किस डे कोट्स

कबूल हो गई हर दुआ हमारी, मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी, अब नहीं चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।

410

किस डे विशेज इन हिंदी

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है, प्यार का इजहार तो कर लिया, अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।

510

हैप्पी किस डे

हर रोज तुझे प्यार करूं, हर रोज तुझे याद करूं, हर रोज तुझे मिस करूं और आज के दिन तुझे में किस करूं।

610

किस डे 2024

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो, मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे, जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।

710

किस डे इंस्टा स्टोरी

मोहब्बत को समझ सकते है मगर आपसे कह नहीं सकते, होठों से ये बयां नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते।

810

किस डे शायरी

लबों से लबों की बात हो जाने दें, तरस जो बरसों की एक हो जाने दें, सुर्खियां चुरा लूं रंगत उड़ा दूं, आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दें।

910

किस डे फेसबुक स्टेटस

प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो, अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो, चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो, रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!

1010

किस डे व्हाट्सएप स्टेटस

जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।

और पढ़ें- Valentines day: ओहह नो!!! इन देशों में मना लिया वैलेंटाइन डे तो हो सकती है जेल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos