- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Valentines day: ओहह नो!!! इन देशों में मना लिया वैलेंटाइन डे तो हो सकती है जेल
Valentines day: ओहह नो!!! इन देशों में मना लिया वैलेंटाइन डे तो हो सकती है जेल
- FB
- TW
- Linkdin
ईरान
ईरान एक मुस्लिम देश है जहां पर वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगी हुई है। दरअसल, इसे वेस्टर्न कल्चर माना जाता है और इसी कारण यहां के धर्मगुरु वैलेंटाइंस डे मनाने को बुरा मानते हैं।
पाकिस्तान
जी हां, हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे का खूब विरोध होता है। साल 2018 में हाई कोर्ट की ओर से वैलेंटाइन डे मनाने और इसकी कवरेज पर रोक तक लगा दी गई थी, क्योंकि यह वेस्टर्न कल्चर को रिप्रेजेंट करता है।
सऊदी अरब
सऊदी अरब में भी वैलेंटाइंस डे को लेकर बहुत दहशत का माहौल हुआ करता था। साल 2014 में वैलेंटाइन डे मनाने पर 39 लोगों को जेल भी हो गई थी। हालांकि, 2018 में इस बैन को हटा लिया गया। अब यहां वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन मुस्लिम आबादी होने के कारण लोग यहां पर वैलेंटाइंस डे नहीं मानते हैं।
मलेशिया
मलेशिया में भी मुस्लिम आबादी बहुत है। ऐसे में यहां पर साल 2005 में वैलेंटाइन डे को लेकर फतवा जारी किया जा चुका है और हर साल यहां पर एंटी वैलेंटाइन डे कैंप भी चलाया जाता है, इसलिए लोग इस दिन घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं।
इंडोनेशिया
वैसे तो इंडोनेशिया में वैलेंटाइन डे ना मानने को लेकर कोई रोक नहीं है, लेकिन यहां के सुराबया और मकसार जैसे इलाकों में कट्टरपंथी मुस्लिम रहते हैं, जो वैलेंटाइन डे को बुरा मानते हैं और इस दिन जुलूस निकालकर विरोध करते हैं। जो लोग यह दिन मनाते नजर आए उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।
उज़्बेकिस्तान
उज़्बेकिस्तान में वैलेंटाइन डे मनाने के बजाय में लोग अपने देश के नायक बाबर सम्राट का जन्मदिन मनाते हैं। वैलेंटाइन डे गैरकानूनी नहीं है, लेकिन बाबर की याद में इसे मनाए जाने की सख्त मनाही है।
और पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर लगेंगी वेलवेटी क्वीन, जरा ट्राई तो करें 8 Valvet Dress