Valentine's day gift idea: एन वक्त पर ₹500 में अपने पार्टनर को देंगे पांच सबसे खूबसूरत गिफ्ट

Valentine's day gift: वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन बजट की थोड़ी तंगी है, तो हम आपको बताते हैं ₹500 में मिलने वाले पांच सबसे खूबसूरत गिफ्ट जो आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट करके उसे खुश कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Feb 13, 2024 9:23 AM IST
15

म्यूजिकल फोटो फ्रेम

अगर आप वही घिसे-पिटे फोटो फ्रेम अपने पार्टनर को नहीं देना चाहते तो इस बार आप उन्हें म्यूजिकल फोटो फ्रेम दे सकते हैं। यह आपको किसी भी गिफ्ट शॉप पर आसानी से 400 से ₹500 तक का मिल सकता है। इसमें आप अपनी पसंद के गाने भी फीड करवा सकते हैं।

25

एलईडी शोपीस

इन दिनों मार्केट में एलईडी लाइट वाले शोपीस खूब मिलते हैं। आप इस तरीके का हार्ट शेप का कोई एलईडी शोपीस अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये आपको आसानी से ₹500 में मिल जाएगा।

35

पर्सनलाइज्ड बोतल

अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है और जिम जाते समय या ऑफिस जाते समय बोतल जरूर कैरी करते हैं, तो आप उनके लिए एक पर्सनलाइज्ड बोतल भी प्रिंट करवा सकते हैं। यह बहुत ही क्यूट और अट्रैक्टिव लगती है। इसमें आप कोई मैसेज या यूनिक कोट्स भी लिखवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

45

पर्सनलाइज्ड कुशन

घर के बेडरूम में कुशन बहुत क्यूट लगते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को कुछ क्यूट और इन्नोवेटिव गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप एक पर्सनलाइज्ड कुशन उनके लिए बनवा सकते हैं। ये आपको आसानी से ₹400 से लेकर ₹500 तक में मिल जाएगा।

55

ग्रूमिंग किट

आप अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन डे के मौके पर ट्रिमर या ग्रुमिंग किट दे सकते हैं या फिर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को कोई स्ट्रेटनर, ट्रिमर या मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपको ₹500 से लेकर हजार रुपए तक आसानी से मिल जाएगा।

और पढ़ें- BF भी करेगा जी खोलकर तारीफ, जब वैलेंटाइन डेट पर पहनेंगी ये ड्रेस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos