Hariyali Teej Shayari 2025: बहू-बेटी को भेजें दिल से शायरी, बढ़ाएं प्यार और अपनापन

Published : Jul 27, 2025, 07:20 AM IST
Happy Hariyali Teej Shayari 2025 in Hindi

सार

Hariyali Teej Shayari in Hindi: हरियाली तीज महिलाओं के सौंदर्य, प्रेम और समर्पण का पर्व है। इस खास मौके पर बहू-बेटी को दिल से दीजिए शायरी भरी शुभकामनाएं।

हरियाली तीज, महिलाओं का एक खास त्योहार है जो प्रेम, समर्पण और सौंदर्य का प्रतीक है। सावन के महीने में मनाई जाने वाली यह तीज न सिर्फ विवाहित महिलाओं के लिए खास होती है बल्कि आजकल बेटियों और बहुओं के लिए भी परिवार में सम्मान और स्नेह जताने का सुनहरा मौका बनती है। अगर आप इस बार हरियाली तीज पर अपनी बहू या बेटी को सिर्फ मिठाई और कपड़े ही नहीं, बल्कि कुछ  इमोशनल और दिल से जुड़ी शायरी और शुभकामनाएं भी देना चाहते हैं, तो यहां लेटेस्ट हैप्पी हरियाली तीज शायरियां आपके लिए हैं।

बेटी के लिए हरियाली तीज की शुभकामनाएं शायरी (Hariyali Teej Wishes Shayari for Daughters) 

तू हंसे हरियाली सी, खिले जीवन का हर फूल, 

तेरे जीवन में ना आए कभी कोई शूल। 

हरियाली तीज की शुभकामनाएं मेरी प्यारी बेटी को!

 

सावन संग आई है तीज की बहार, तेरे जीवन में रहे खुशियों की बहार। 

बेटी, तू सदा मुस्कराती रहे, हरियाली तीज पर तुझ पर हर दुआ बरसे!

 

मेहंदी लगे हाथों में, झूला झूले प्यार से, 

बेटी तुझ पर गर्व है, तू सजे श्रृंगार से। 

हरियाली तीज की मंगलकामनाएं!

 

और पढ़ें - सावन में झूम उठो सखियों संग, रिश्तेदारों को तीज में भेजें बधाई संदेश

 

तेरी हंसी ही सबसे बड़ी पूजा है मेरी

हर तीज पर तुझे ऐसे ही हंसता देखूं, ये दुआ है मेरी। 

सदा खुश रहो मेरी लाडो!

बहू के लिए हरियाली तीज की प्यारी शुभकामनाएं शायरी (Hariyali Teej Lovely Wishes Shayari for Daughter in Law)

 

मेहंदी से रचे हाथ, सजे सोलह श्रृंगार, 

हरियाली तीज पर बहू बने हमारे घर की शान अपार। शुभकामनाएं!

 

जो आई बहू बनकर, अब बेटी सी लगती है, 

हर तीज पर उसकी सादगी दिल को भाती है। 

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!"

 

तेरे आने से घर में आई हरियाली, तेरे संग हर रसोई बनी खुशियों की थाली। 

तीज की ढेर सारी बधाइयां!

 

और पढ़ें - सखियां भी करेंगी तारीफ, हरियाली तीज को इन 7 तरह से घर सजाएं

 

तू हमारी बहू नहीं, घर की रौशनी है, 

हर तीज पर तू यूं ही मुस्कराए, यही दुआ है हमारी। 

Happy Hariyali Teej!

छोटे मैसेज जो WhatsApp या गिफ्ट कार्ड पर भेजें (Hariyali Teej WhatsApp Messages or gift cards)

 

तीज का त्योहार लाए खुशियों की बौछार, 

बहू-बेटी का जीवन रहे सदा प्यार भरा संसार।

 

हरियाली तीज के मौके पर दिल से निकली ये दुआ 

तू सदा मुस्कराए, तेरे घर में रहे सदा खुशहाली का फूल खिला।

 

मां पार्वती का आशीर्वाद बना रहे, 

तेरी मांग सदा सुहाग से सजी रहे। शुभ तीज!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच