स्वतंत्रता दिवस 2024: देशभक्ति से सराबोर कोट्स, शायरी और मैसेज

Published : Aug 13, 2024, 12:11 PM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 12:13 PM IST
Independence-Day-2024-wishes-in-Hindi

सार

15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर अपनों को देशभक्ति से भरे मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर शुभकामनाएं दें और देश के प्रति अपना प्यार जताएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: 15 अगस्त 2024 को देश अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यह दिन हर देशवासी के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 को इसी दिन भारत को आजादी मिली थी। तब से लेकर हर साल इस दिन को बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे में 15 अगस्त की शुरुआत आप अपनों को ये मैसेज कोट्स और शायरी भेजकर कर सकते हैं या इन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस मैसेज

1.  आइए उन संघर्षों का सम्मान करें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई। स्वतंत्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं!

2. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता की भावना हमें हमेशा समृद्धि और शांति की ओर ले जाए।

3. इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हमारी महान राष्ट्र की शांति और एकता की रक्षा करने का संकल्प लें। 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराता रहे। स्वतंत्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं!

5. स्वतंत्रता कभी भी किसी भी कीमत पर सस्ती नहीं होती। यह जीवन की श्वास है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

स्वतंत्रता दिवस कोट्स

1.महात्मा गांधी: "खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।"

2. सुभाष चंद्र बोस: "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।"

3. बाल गंगाधर तिलक: "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा।"

4. लाला लाजपत राय: "मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में कील बनेगी।"

5. जवाहरलाल नेहरू: "आज के संघर्ष से ही हम कल की शांति और सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।"

स्वतंत्रता दिवस 2024 शायरी

1. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी

2. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी

3.उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता

जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें

4. दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है

भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है

5. है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें

इसलिए अपना करेंगे जान-ओ-तन कुर्बान हम

और पढ़ें- Independence day rangoli: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी