
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इन दिनों अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। कपल 2024 ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस में कुछ समय बिताने के बाद अब सेंट्रल अमेरिका में छुट्टियां मना रहा है। इससे पहले दोनों ने कोस्टा रिका में छुट्टियां मनाई थीं। कोस्टा रिका के जिस विला में राधिका और अनंत रुके थे उसकी कीमत पर नाइट 16 लाख रुपए थी। अब हाल ही में एकबार फिर से कपल सुर्खियां बटोरता नजर आया है। इसबार राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी पनामा में एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे, यहां से उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें न्यूली मैरिड कपल को मंदिर के कर्मचारियों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
राधिका मर्चेंट ने मंदिर दर्शन के लिए क्या पहना?
पनामा में मंदिर दर्शन के लिए राधिका मर्चेंट ने एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट चुना था। उन्होंने वाइट बेस पर कलरफुल फ्लोरल पैटर्न वाला स्लीवलेस टॉप पहना था। टॉप की राउंड नेकलाइन, रिलैक्स्ड फिटिंग और हाई-लो एसिमेट्रिक हेम पर फॉक्स फर की डिटेलिंग है। राधिका ने इसे मैचिंग फ्लोरल-प्रिंटेड फ्लेयर्ड पैंट के साथ पहना है। राधिका मर्चेंट का ये फ्लोरल - प्रिंट को-ऑर्ड सेट आउटफिट ladoublej से है और इसकी कीमत लगभग 75,000-80,000 रुपए बताई जा रही है।
School Teacher का बढ़ जाएगा मान, 15 Aug 2024 पर शान से चुनें 7 ब्लाउज
राधिका ने इस लुक का हाईलाइट पॉइंट मंगलसूत्र था जिसे उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी किया था। आखिर में राधिका ने अपने लंबे बालों के लिए हाफ-अप, हाफ-डाउन हेयरस्टाइल में बांधा था। ग्लैम पिक्स के लिए उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स, डार्क ब्रो, रूज्ड चीक्स और एन-मेकअप लुक चुना।
ऐसा था अनंत अंबानी का लुक
इसी बीच अनंत अंबानी ने अपनी पत्नी के साथ प्रिंटेड ब्लू बटन-डाउन शर्ट पहनी थी। जिसमें फुल-लेंथ स्लीव्स और नॉच कॉलर था। उन्होंने इसे ब्लैक बास्केटबॉल शॉर्ट्स और व्हाइट क्रू सॉक्स के साथ पेयर किया। दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे और एक-दूसरे को अपने लुक के कॉमप्लीमेंट कर रहे थे।
पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs