
Janmashtami Best Wishes: नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की... हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी... ऊं कृष्णाय वासुदेवाय’ जैसे भजन और मंत्रों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। 16 अगस्त यानी आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर दुल्हन की तरह सजाए गए हैं और भक्त रात 12 बजे कान्हा के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले लोग अपनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। अगर आप भी परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए 20 खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप कॉपी करके शेयर कर सकते हैं।
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणत: क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः॥
इस मंत्र के जरिए सबसे पहले अपनों को हैप्पी जन्माष्टमी बोलें
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
जिसने दिया हमें धर्म का सच्चा ज्ञान
आओ मिलक मनाएं उनके जन्म का पावन त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी।
राधा रमण हरी, गोविंद जय जय
कृष्ण मुरारी, बाल-गोपाल जय जय।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें
कृष्ण का प्यार-दुलार।
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
गोकुल का राजा, माखन चोर
राधा संग जिसने बांधी डोर
आओ सब गुण उनके गाएं।
जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
यशोदा के लालन प्यारे
माखन चोर हमारे
आपके जीवन में लाएं खुशियां
श्याम सुंदर के सहारे।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025।
राधे-राधे श्याम मिलादे
राधा रानी और श्याम सुंदर का आशीर्वाद आपके जीवन को रौशन कर दे।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा के संग कान्हा की प्यारी मुस्कान
मुरली की तान और रास का गुमान
आपके जीवन में भी हो खुशियों का जहां
जन्माष्टमी पर मिले आपको भगवान का आशीर्वाद।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा की भक्ति, मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास
Happy Janmashtami, Radhe Radhe
इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण आपके जीवन को प्रेम, भक्ति और आनंद से भर दें।जैसे बाँसुरी की मधुर धुन मन को सुकून देती है, वैसे ही आपके जीवन में भी श्रीकृष्ण का आशीर्वाद शांति और खुशियां लेकर आए।
और पढ़ें: Janmashtami Bhog Benefits: कृष्ण भगवान के पसंदीदा भोग, शरीर को पहुंचाते हैं अनगिनत फायदे
जब-जब भी धरती पर अधर्म बढ़ा है, श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए जन्म लिया है। इस जन्माष्टमी पर वे आपके जीवन से अन्याय और दुख को दूर कर धर्म और सुख-शांति का मार्ग प्रशस्त करें। हैप्पी जन्माष्टमी।
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। श्रीकृष्ण का नाम लेने से जीवन की हर उलझन सुलझ जाती है। आपके जीवन में भी कृष्णचरण की कृपा सदैव बनी रहे और आपका हर दिन आनंदमय हो।
'गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो' जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर जीवन के हर दुख को दूर करें। श्रीकृष्ण आपके जीवन में सकारात्मक सोच और असीम शांति का संचार करें।
इसे भी पढ़ें: मेरे अंदर सास-सुसर के लिए सेवा भाव नहीं, क्या करूं...प्रेमानंद जी महाराज ने दी ये सलाह