Jaipur travel tips: जयपुर की छुपी हुई खूबसूरत जगहों की सैर करें। नाहरगढ़ किले में साइकलिंग, अभनेरी की प्राचीन बावड़ी, सांगानेर की ब्लू पॉटरी और हॉट एयर बलून राइड जैसे अनोखे अनुभवों का आनंद लें।
ट्रेवल डेस्क। नवंबर महीने में टूरिस्ट नॉर्थ इंडिया ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस बार हिमाचल-उत्तराखंड का प्लान छोड़ आप राजस्थान जा सकते हैं। गुलाबी ठंड में इस प्रदेश की खूबसूरती निहारने वाली होती हैं। उदयपुर, जोधपुर के अलावा जयपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है। गुलाबी नगरी के नाम से फेमस इस जगह पर आप आमेर और हवा महल के अलावा बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं। खास बात हैं जिन जगहों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं,वहां भीड़ न के बराबर रहती हैं। तो चलिए जानते हैं जयपुर ट्रिप को खास कैसे बनाएं।
अरावली पहाड़ियों पर स्थित नाहरगढ़ किले से जयपुर का खूबसूरत नजारा दिखाता है। ज्यादातर लोग यहां सनसेट देखने आते हैं लेकिन आप यहां से सनराइज देख सकते हैं। इस दौरान साइकलिंग करना एडवेंचर एक्सपीरियंस देगा। इसके लिए आपको ट्रैवल कंपनी से संपर्क करना पडे़गा तो साइकलिंग की सुविधा देते हैं। खस बात है सुबह के वक्त किले में भीड़ न के बराबर होती है। ऐसे में आप अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
आमेर किला तो सब घूमने जाते हैं लेकिन इसके पास में स्थित 8वीं सदी की चांद बावड़ी अभनेरी एक्सप्लोर करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह जगह जयपुर से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहा बावड़ी 3,500 सीढ़ियों और 13 मंजिलों का शानदार नजारा देता है। अगर आप प्राचीन वास्तुकला के गवाह खुद बनना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।
सितंबर से अप्रैल के बीच, स्काईवाल्ट्ज के साथ हॉट एयर बलून की सवारी जयपुर में खूब पॉपुलर है। ये बहुत शानदार और एडवेंचर एक्टिविटी है। आप उड़ान के लिए आमेर किला या फिर सामोद गांव के आसपास का क्षेत्र चुन सकते हैं।
भव्य किलों के अलावा जयपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित सांगानेर गांव जाये बिना ट्रिप अधूरी मानी जायेगी। यहां पर आपको ब्लू पॉटरी के शानदार नजारे मिलते हैं। इस कला में इस्तेमाल होने वाले कोबाल्ट डाई की वजह से इसे इसका अनोखा रंग मिलता है। यहां आप कारीगरों से इस प्राचीन कला को सीख सकते हैं और खुद भी ब्लू पॉटरी बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- November Travel: कम समय ज्यादा मजा ! 2 दिन में कैसे घूमें दार्जलिंग? जानें यहां