हाईनेक ब्लाउज से शिफॉन साड़ी में डालें जान, चुनें 5 डिजाइंस

Published : Sep 06, 2025, 02:21 PM IST
हाइनेक ब्लाउज डिजाइंस विद शिफॉन साड़ी

सार

High Neck Blouse Desings: हाईनेक ब्लाउज महिला को एक्स्ट्रा सुंदरता देती है। शिफॉन साड़ी के साथ तो इसका लुक देखते ही बनता है। तो चलिए आपको कुछ डिजाइंस दिखाते हैं, जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।

High Neck Blouse With Chiffion Saree: एथनिक वियर की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब उसमें ट्रेंड और क्लास का तड़का लगा हो। साड़ी हमेशा से महिलाओं की शान रही है, और जब बात शिफॉन साड़ी की हो तो उसका ग्रेस सबसे अलग नजर आता है। लेकिन अगर आप शिफॉन साड़ी को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ब्लाउज का चुनाव बेहद अहम हो जाता है। इस समय हाईनेक ब्लाउज डिजाइन फैशन में छाए हुए हैं, जो न सिर्फ आपको रॉयल लुक देते हैं बल्कि आपके पूरे पर्सनालिटी को एलिगेंट टच भी देते हैं। शादी, पार्टी या ऑफिस कहीं भी अगर आप शिफॉन साड़ी पहनकर जाना चाहें, तो हाईनेक ब्लाउज का जादू आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। आइए दिखाते हैं आपको हाईनेक के 5 ब्लाउज डिजाइंस।

गोल्डन एंब्रॉयडरी हाईनेक ब्लाउज

गोल्डन थ्रेड वर्क से सजा हुआ हाईनेक ब्लाउज शिफॉन साड़ी के साथ एक रॉयल टच देता है। शादी या रिसेप्शन में यह आपके लुक को क्वीन जैसा बना देगा। आप इस तरह के ब्लाउज फुल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स में भी सिलवा सकती हैं।

राउंड हाईनेक ब्लाउज 

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप राउंड हाईनेक ब्लाउज चुन सकती हैं। स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स में हाईनेक ब्लाउज के दो डिजाइंस यहां दिखाए गए हैं। इस तरह के ब्लाउज आप शिफॉन की साड़ी के साथ स्टाइल करके तारीफ पा सकती हैं। रेडीमेड मार्केट से भी आप सेमपैटर्न में ब्लाउज खरीद सकती हैं।

कॉलर स्टाइल हाईनेक ब्लाउज

कॉलर स्टाइल ब्लाउज एक इंडो-वेस्टर्न टच देता है। यह डिजाइन ऑफिस पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है और आपको प्रोफेशनल व स्टाइलिश दोनों दिखाएगा।

और पढ़ें: सांवली स्किन टोन पर एलिगेंट लुक देगें ये 3 साड़ी के रंग, हर मौके पर दिखेंगी स्टाइलिश

ज्वेल हाईनेक ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज को और खास बनाना चाहती हैं तो ज्वेल नेक ब्लाउज चुनें। इसमें नेकलाइन पर स्टोन, सीक्वेंस या बीड्स का काम होता है जो शिफॉन साड़ी को और ग्रेसफुल बना देता है। प्लेन साड़ी के साथ ज्वेल हाईनेक ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। 

रफल्ड हाईनेक ब्लाउज

रफल्स का ट्रेंड फैशन वर्ल्ड में हमेशा इन रहता है। अगर आप साड़ी में ड्रामा और चार्म लाना चाहती हैं तो रफल्ड हाईनेक ब्लाउज चुनें। यह आपको एक अलग और आकर्षक स्टाइल देगा।

इसे भी पढ़ें: रेड साड़ी को करें अपग्रेड, ट्राय करें 5 कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज
कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो