How To Wear Colourful Contact Lens: अगर आपको भी आंखों में कलरफुल लेंस लगाना पसंद है, लेकिन कई बार ये ठीक तरह से फिट नहीं होते, जिससे आंखों में जलन होने लगती, तो आइए हम आपको बताते हैं इसका सही तरीका...
Eye Care Tips With Contact Lens: आजकल आंखों में कलरफुल लेंस लगाना फैशन और स्टाइल का हिस्सा बन गया है। इसे आंखों को खूबसूरत लुक मिलता है, लेकिन अगर कॉन्टैक्ट लेंस को सही तरीके से नहीं लगाया जाए या कुछ सावधानी नहीं बरती जाए, तो इससे आंखों को नुकसान भी हो सकता है। आंखों में जलन, रेडनेस यहां तक कि कई बार आंखों में सूजन भी आ जाती है। तो चलिए आज जानते हैं कॉन्टैक्ट लेंस लगाने का सही तरीका और इसे लगाते समय कौन-कौन सी सावधानी रखनी चाहिए।
कैसे लगाएं आंखों में कलरफुल कॉन्टैक्ट लेंस
आंखों में कलरफुल कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोकर सुखा लें।
लेंस लगाने से पहले लेंस सॉल्यूशन से अपने लेंस को अच्छी तरह से साफ करें। इसमें अगर कोई भी धूल के कण या डर्ट होगी तो वो आसानी से निकल जाएगी।
लेंस लगाने के लिए आपको अपनी इंडेक्स फिंगर या तर्जनी उंगली पर लेंस को रखना है। बस ध्यान रखें कि ये लेंस उल्टा ना हो एक छोटी कटोरी की तरह इसका शेप दिखें।
कांटेक्ट लेंस लगाने के लिए एक उंगली पर कांटेक्ट लेंस रखकर दूसरे हाथ से अपनी ऊपरी पलक को ऊपर की ओर और निचली पलक को नीचे की तरफ खींचे।
धीरे-धीरे लेंस को आईबॉल या आंख की पुतली पर रखें। कुछ सेकंड आंखों को झपकाएं।
अगर लेंस सही तरीके से लगा होगा तो आपको विजन क्लियर दिखने लगेगा और किसी प्रकार की जलन नहीं होगी।