
नवरात्रि का त्यौहार सिर्फ पूजा और गरबा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समय खुद को खूबसूरत और ट्रेंडी तरीके से सजाने-संवारने का भी होता है। ऐसे में मेहंदी का खास महत्व है। हाथों के साथ अगर पैरों में भी खूबसूरत मेहंदी लगाई जाए तो पूरा लुक निखरकर सामने आता है। आजकल पैरों के लिए जाल वर्क मेहंदी डिजाइन (Jaal Work Mehndi Designs) काफी ट्रेंड में हैं। ये डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश, मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।
अगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन पसंद नहीं है तो पैरों पर हल्का-सा जाल पैटर्न बनवाएं। छोटे-छोटे बॉक्स या नेट जैसे पैटर्न पैर को अट्रैक्टिव बनाते हैं और आसानी से बन जाते हैं। इस डिजाइन के साथ जब आप बिछिया पहनेंगी तो पैर बहुत कमाल लगेंगे।
और पढ़ें- रेड साड़ी को करें अपग्रेड, ट्राय करें 5 कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन
फूलों के साथ जब जाल पैटर्न बनाया जाता है तो डिजाइन और भी खूबसूरत हो जाता है। यह खासतौर पर ब्राइड्स या नवरात्रि जैसे त्यौहारों पर पैरों में सबसे ज्यादा ग्लैमरस लुक देता है। इस तरह के डिजाइन बहुत ही कम वक्त में खूबसूरत ग्रेस देंगे।
यह डिजाइन पैरों पर एकदम एलीगेंट और डिफरेंट लगता है। क्रिस-क्रॉस लाइन्स से बना जाल वर्क खासकर एंकल से लेकर पंजों तक शानदार लुक देता है। आप इसे जब भी पैरों में सजाएंगी तो ये कमाल का लुक देगी।
और पढ़ें- 18kt गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट डिजाइंस, लाइटवेट में पाएं रिच शाइन
जिन्हें फुल कवरेज पसंद है, उनके लिए पैरों पर हेवी जाल वर्क डिजाइन परफेक्ट है। पंजों से लेकर टखनों तक पूरा पैर खूबसूरती से सज जाता है और यह गरबा लुक को और भी खास बना देता है।
आजकल डिजाइनों में मॉडर्न टच भी आ गया है। आप जाल वर्क के साथ लीफ, बूटियां या मोर पंख जैसे मोटिफ्स मिलाकर नया और स्टाइलिश पैटर्न बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न आप इस नवरात्रि पर ट्राई कर सकती हैं।