
Hina Khan Latest Saree: हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से 4 जून को शादी कर ली। इसकी खबर उन्होंने इंस्टाग्राम में रॉकी से साथ फोटो शेयर कर दी। हिना खान ने शादी में बेहद खूबसूरत मनीष मल्होत्रा की साड़ी वियर की। हिना खान ने सिर्फ शादी में नहीं बल्कि कई मौकों पर फैंसी साड़ी वियर की। जानिए हिना खान की कुछ फेमस साड़ियों के बारे में।
हिना खान की हरी साड़ी में सोने के तार से वर्क किया गया है। साड़ी के बॉर्डर में महीन तारों का वर्क और किरण लेस बेहद खूबसूरत बना रही है। हिना खान ने ग्रीन साड़ी के साथ पिंक कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पहना। हिना ने कुंदन ज्वेलरी पेयर की थी।
हिना खान ने ब्लैक कलर की प्री-ड्रेप साड़ी पहनी है जिसे पहनना बेहद आसान होता है। आप ऐसी साड़ी पार्टी वियर लुक के लिए खरीद सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी भी खूब जंचेगी। आपको ऑनलाइन ऐसी साड़ी 2 हजार के अंदर आसानी से मिल जाएगी।
हिना खान की मटैलिक साड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है। साड़ी के साथ में डीप वी नेक ब्लाउज इसे खास बना रहा है। हिना खान सी मटैलिक साड़ी आप हल्दी से लेकर शादी फंक्शन के लिए ट्राई कर रॉयल लुक पा सकती हैं।