Holi Train Ticket Bookings: होली के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यहां होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची और यात्रा की जानकारी प्राप्त करें।
Holi Special Train List: 13-14 मार्च को रंगों का त्योहार होली (Holi 2025) मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। होली पर हर कोई घर जाता है। ऐसे में ट्रेनों में भी भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन(Holi Trains) चलाने की घोषण की है। ताकि कोई परेशानी न हो। इसके लिए कुल 62 ट्रेन चलाई जा रही हैं। आज हम आपको उन रेलगाड़ियों की लिस्ट बताएंगे जो होली (Holi Train Schedule) पर चलाई जाएंगी।
1) साबरमती-हरिद्वार बाय-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन नंबर: 09425/09426) ये साबरमती से गुरुवार और रविवार को चलेगी। जबकि हरिद्वार से शुक्रवार और सोमवार को। ये ट्रेन पालमपुर, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की में रुकेगी।
2) हिसार-हडपसर (पुणे) वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ( ट्रेन नंबर:04725/04726) ये ट्रेन हिसार से रविवार को चलेगी। जबकि पुणे से हर सोमवार को मिल जाएगी। ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, कल्याणा, पुणे और लोनावला होंगे।
3) दिल्ली सराय-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (वन वे) (ट्रेन नंबर:04416) दिल्ली सराय से ट्रेन सुबह आठ बजे चलेगी। आप इसके जरिए अजमेर, अबू रोड, जयपुर, पालमपुर और अलवर पहुंच सकते हैं।
4) मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (बाय-वीकली) (ट्रेन नंबर: 09003/09004) मुंबई से ये ट्रेन हर मंगलवार-शुक्रवार को दिल्ली के लिए चलेगी। जबकि दिल्ली से ये हर बुधवार-शनिवार को चलेगी। इसके स्टॉप्स वडोदरा, जयपुर, अजमेर, अलवर, दिल्ली कैंट और रेवाडी होगा.
5) बरेली-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन नंबर: 04382) ट्रेन बरेली से चलेगी। इसके जरिए कासगंज, मथुरा, भरतपुर, अजमेर, पालमपुर और अबू रोड पहुंचा जा सकता है।
6) भगत की कोठी (जोधपुर)- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ( ट्रेन नंबर 04827/04828) जोधपुर से चलने वाली ये ट्रेश हर शनिवार को चलेगी। जहां से आप सीधा मुंबई बांद्रा पहुंच सकते हैं। इस ट्रेन की स्पेशल स्टॉपेज फालना, पाली, वडोदरा, वसई रोड होंगे।
7) लालकुआं-राजकोट वीकली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर: 05045/05046) लालकुआं से आप हर दोपहर चलने वाली इस ट्रेन पर बैठ सकते हैं जो अगले दिन आपको राजकोट पहुंचा देगी। जबकि राजकोट से ये ट्रेन हर सोमवार को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के स्टॉप जोधपुर, जयपुर, अजमेर, महेसाणा और राजकोट हैं।
होली पर आप भी घर जाने की सोच रहे हैं लेकिन टिकट की टेंशन सता रही है तो परेशान होने की बजाय इंडियन रेलवे की ऑफिशिय वेबसाइट (www.irctc.co.in) विजिट करें। यहां पर आपको स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। जहां आप गंतव्य के अनुसार ट्रेन सर्च के साथ बुकिंग भी कर सकते हैं।