सार

अगर आप होली पर अपने शहर जाने का प्लान बना रहे है। लेकिन आपकी टिकट कंफर्म नहीं है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने 540 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। जो मुख्य रुट्स पर चलने वाली है। 

बिजनेस डेस्क. अब होली का त्यौहार एक दम नजदीक है। ऐसे में अपने घर से दूर रहने वाले लोग अपने-अपने शहर जाने की तैयारी कर रहे है। लेकिन ऐसे वक्त पर ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई हैं। ऐसे में कंफर्म टिकट का मिलना मुश्किल हो गया है। अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। अब होली के सफर को आसान बनाने के लिए 540 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। अब पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ गई हैं। 21 मार्च को इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है।

इस रूट की पर चलेगी इस स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन को देश के रेलवे रूट को जोड़ने का प्लान बना रही है। इसमें दिल्ली से पटना, दिल्ली से भागलपुर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दिल्ली से सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता से पुरी, गुवाहाटी से रांची, नई दिल्ली से कटरा, जयपुर से बांद्रा टर्मिनस, पुणे से दानापुर, दुर्ग से पटना और बरौनी से सूरत शामिल है। इन रुट पर स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं।

भारतीय रेलवे की ये है तैयारी

  • रेलवे मिनिस्ट्री के मुताबिक, बीते साल के मुकाबले इस साल 219 अधिक रेलवे सर्विस जोड़ी गई हैं।
  • भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ तैनात रहेंगे। ऐसे में जनरल बोगियों में चढ़ने वाली भीड़ भी नियंत्रित की जाएगी।
  • ट्रेन सही समय पर चले इसके लिए अधिकारियों की इमरजेंसी ड्यूटी पर रहेंगे।
  • ट्रेन की सर्विस में कोई समस्या न आए इसके लिए विभिन्न डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
  • इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के अराइवल और डिपार्चर की लगातार और समय पर घोषणा के लिए भी उपाय किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें…

Gold Price Today: होली से पहले खरीदना है सोना, जानें आज का गोल्ड रेट

टिकट कैंसिल होने से ही करोड़ों कमाता है Railways, हैरान कर देगा आंकड़ा