Safety Tips During Holi Celebration: रंग में ना पड़ जाए भंग, होली खेलते समय अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स

5 Holi Safety Tips: होली में मस्ती के साथ सुरक्षा भी ज़रूरी! स्किन, बाल और सेहत का ध्यान रखें। केमिकल रंगों से बचें और सावधानी से खेलें।

Safety Tips For Holi: रंगों और खुशियों का त्योहार होली (Holi 2025) इस बार 14 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाना, मस्ती मजाक करना खूब होता है। लेकिन होली की मस्ती में अपनी स्किन, बालों और हेल्थ के साथ कंप्रोमाइज बिल्कुल ना करें, क्योंकि होली के केमिकल वाले रंगों से स्किन एलर्जी, बाल डैमेज होना, आंखों में जलन और भांग या अल्कोहल का सेवन करने से एक्सीडेंट या हादसा भी हो सकता हैं। ऐसे में होली खेलते समय आपको कुछ सेफ्टी टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।

होली पर फॉलो करें ये 5 सेफ्टी टिप्स (Holi safety tips)

Latest Videos

स्किन की करें देखभाल (Skin Protection Tips)

  • होली खेलने से पहले चेहरे और शरीर पर नारियल का तेल या कोई अच्छी क्रीम जरूर लगाए, जिससे रंग स्किन के अंदर ना घुसे।
  • आप शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढके और फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।
  • केमिकल वाले रंगों की जगह नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन पर कोई भी इंफेक्शन या एलर्जी ना हो।

बालों के लिए सेफ्टी टिप्स (Hair Protection Tips)

  • होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से सरसों या नारियल का तेल लगाएं, इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और रंग भी आसानी से निकल जाएगा।
  • आप चाहें तो स्टाइलिश लुक के लिए बालों को कैप या फिर स्कार्फ से भी ढक सकते हैं।
  • होली खेलने के बाद माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों से रंग निकालें।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए सेफ्टी टिप्स (Safety tips for children and the elderly)

  • बच्चे होली खेलने के लिए हर्बल कलर का ही इस्तेमाल करें।
  • बुजुर्गों को जबरदस्ती रंग लगाने से बचें।
  • पानी से होली खेलते समय ध्यान रखें कि कोई भी फिसल कर गिर ना जाए।
  • आप सूखे रंगों या गुलाब से होली खेल सकते हैं।

होली पर सड़क पर सावधानी बरतें (Road Safety Tips for Holi)

  • होली में अधिकतर लोग नशा करते हैं, नशे में गाड़ी ना चलाएं, नहीं तो कोई हादसा हो सकता है।
  • पानी या रंग फेंकते समय भी ध्यान रखें कि किसी को चोट ना लगें।
  • बिना किसी की सहमति के उन्हें रंग ना लगाएं।

होली पर खानपान पर रखें विशेष ध्यान (Safety tips for health)

  • होली पर मिठाई और पकवान खूब खाए जाते हैं। लेकिन मिलावटी चीजों से परहेज करें।
  • बाजारों की अनहेल्दी मिठाई और स्नैक्स खाने की जगह आप घर पर बनी चीजों का ही सेवन करें।
  • फ्राइड और मसालेदार चीजों का कम से कम सेवन करें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
फ्री में कैसे बनाए Ghibli इमेज? सिर्फ 4 स्टेप और मिनटों में तैयार हो जाएगी फोटो
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद