ब्रा-पेंटी बेचकर हाउसवाइफ ने शुरू किया स्टार्टअप, आज है 500 करोड़ की मालकिन

Sheela Kochouseph Lingerie business: केरल की एक ऐसी गृहिणी है जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया है। अपने सपनों को पूरा करने की खातिर इस हाउसवाइफ हर संभव कदम उठाया है और आज करोड़ों की कंपनी की मालकिन है।

भारत की आधी आबादी यानि महिलाएं आज भले ही वर्किंग वूमन बन चुकी हैं। लेकिन आज भी ज्यादा प्रतिशत गृहणियों का है। अक्सर गृहणियों के पास खुद का बिजनेस शुरू करने और स्टार्स अप शुरू करने के अवसर नहीं होते हैं। कईयों के पास मौके होते हैं तो संसाधन नहीं होते हैं। इसकी वजह से ज्यादातर महिलाओं का टैलेंट यूं ही बर्बाद हो जाता है और वो केवल हाउसवाइफ बनकर रह जाती हैं। लेकिन केरल की एक ऐसी गृहिणी है जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया है। अपने सपनों को पूरा करने की खातिर इस हाउसवाइफ हर संभव कदम उठाया है। इतना ही नहीं हाउसवाइफ ने अपने घर के अंदर ही महिलाओं के इनरवियर बेचने की शुरुआत की और आज वो इस क्षेत्र में अपना नाम बना चुकी हैं।

बैंक से लोन लेकर शुरू किया बिजनेस

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं एक बिजनेसमैन की पत्नी शीला कोचहाउसफ की, जिन्होंने साल 1995 में वी-स्टार क्रिएशंस कंपनी शुरू की थी। जबकि शीला कोचहाउसफ का परिवार अच्छी तरह से स्टेब्लिश था। तब भी उनके पति ने बिजनेस शुरू करने के लिए उनके लिए दो शर्तें रखीं थीं। पहली कि परिवार का पैसा बैंक के लिए नहीं था और खाली कार्यालय मासिक किराए के साथ मिलेगा। शीला, जो कई वर्षों से गृहिणी थी। उन्होंने अपने पति की चुनौती स्वीकार की और एक बैंक से एक छोटा सा ऋण लेने और वी-स्टार क्रिएशंस नामक अपना खुद का ब्रा-पेंटी इनवियर कपड़ों का ब्रांड खोलने का फैसला किया। जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए सरल और विवेकपूर्ण डिजाइन पेश करता था।

10 कर्मचारियों द्वारा हाथ से सिली जाती थीं ब्रा और पैंटी

शीला ने ऋण लेने और अपने नए व्यवसाय में 10 लोगों को रोजगार देने का फैसला किया। जो शुरुआत में 1995 में कपड़े के व्यवसाय के रूप में शुरू हुआ था। बाद में, उन्हें एहसास हुआ कि केरल में अधिकांश इनरवियर मुंबई और बेंगलुरु से आते हैं, राज्य में कोई घरेलू ब्रांड नहीं है। शीला कोचहाउसफ ने जल्द ही फैसला किया कि उनकी स्टार्टअप कंपनी वी-स्टार क्रिएशन्स डिजाइन और रंगों को सरल रखते हुए लॉन्जरी और इनरवियर बनाना शुरू करेगी। शुरू में, ब्रा और पैंटी को 10 कर्मचारियों द्वारा हाथ से सिला जाता था, जिससे कपड़ों के प्रत्येक टुकड़े पर एक व्यक्तिगत स्पर्श डाला जाता था।

इतनी है शीला कोचहाउसफ की नेटवर्थ

'कम आकर्षक डिजाइन' की विशेषज्ञता वाली शीला ने अपनी छोटी सी कंपनी में महिलाओं के लिए इनरवियर बनाने का फैसला किया। अपनी सरल शैली और सस्ती कीमतों के कारण, उनकी कंपनी ने विकास करना शुरू कर दिया। अब शीला खुद को कई मिलियन डॉलर की कंपनी की मालकिन के रूप में स्थापित कर चुकी हैं। टॉफलर के अनुसार, साल 2022 तक शीला कोचहाउसफ द्वारा 1995 में स्थापित वी-स्टार क्रिएशन्स की राजस्व पीढ़ी लगभग 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जी बिजनेस के मुताबिक, शीला कोचहाउसफ की कुल नेटवर्थ 2020 में करीब 540 करोड़ रुपये थी।

और पढ़ें - Parents Day 2023: पेरेंट्स डे पर माता-पिता दें ये गिफ्ट, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत

International Self-Care Day 2023: क्यों जरूरी है सेल्फ केयर, जानें इसकी हिस्ट्री, थीम और महत्व

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts