Makeup Guide: फाउंडेशन-लिपस्टिक से आईशैडो तक, 6 मेकअप प्रोडक्ट की लाइफ कितनी होती है?

Published : Jul 08, 2025, 09:20 PM IST
Makeup Guide: फाउंडेशन-लिपस्टिक से आईशैडो तक, 6 मेकअप प्रोडक्ट की लाइफ कितनी होती है?

सार

How long can we use makeup products: ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, हर जगह मेकअप की जरूरत पड़ती है। रोजाना इस्तेमाल से पहले मेकअप की एक्सपायरी डेट और सही इस्तेमाल का तरीका जान लें। नहीं तो त्वचा और शरीर को नुकसान हो सकता है।

ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, फंक्शन, फैशन शो - हर रोज मेकअप की जरूरत पड़ती है! बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर मेकअप का सामान, सब रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गए हैं। कई लोग मेकअप का सामान बचाने के लिए या फिर अपनी पसंद का सामान न मिलने पर महीनों तक एक ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करते रहते हैं यहीं पर खतरा है। एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी या जब तक प्रोडक्ट खत्म न हो जाए, तब तक उसका इस्तेमाल करने से त्वचा में इंफेक्शन हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट के बारे में नहीं जानते, तो इससे आपकी त्वचा और सेहत को बहुत नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं, आपके मेकअप प्रोडक्ट्स की लाइफ कितनी होती है?

1- मस्कारा

रोजाना इस्तेमाल करने पर मस्कारा में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आंखें लाल होना, खुजली, और इंफेक्शन भी हो सकता है। इससे त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए 4 से 6 महीने बाद मस्कारा बदल लें।

2- आईलाइनर

अगर आपका रोज इस्तेमाल किया जाने वाला आईलाइनर एक्सपायर हो गया है, तो आंखों में दर्द, जलन और इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए 6 महीने से ज्यादा एक ही आईलाइनर इस्तेमाल न करें।

3- ब्लश और आईशैडो

ये पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से इनमें त्वचा के डेड सेल्स और धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। ज्यादा से ज्यादा एक साल तक इस्तेमाल करें, उसके बाद इस्तेमाल न करना ही बेहतर है।

4- फाउंडेशन

फाउंडेशन का सील खुलने के बाद, हवा के संपर्क में आने से ये जल्दी ऑक्सीडाइज हो जाता है। इसलिए एक साल से ज्यादा एक ही फाउंडेशन इस्तेमाल न करें। लंबे समय तक एक ही फाउंडेशन इस्तेमाल करने से रैशेज, मुंहासे, और यहां तक कि स्किन कैंसर भी हो सकता है।

5- मेकअप ब्रश

अगर आप नियमित रूप से मेकअप ब्रश इस्तेमाल करते हैं, तो हफ्ते में कम से कम एक बार गर्म पानी और हल्के साबुन से धोना जरूरी है। नहीं तो बैक्टीरिया जमा होकर त्वचा में इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं।

6- लिपस्टिक

लगातार 8 महीने से ज्यादा एक ही लिपस्टिक इस्तेमाल न करें, इससे होंठ रूखे, काले पड़ सकते हैं, और फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर