Teej Arabic Mehndi Designs: पिया बहाने के थामेंगे हाथ, हरियाली तीज पर रचाएं 4 अरेबिक मेहंदी

Published : Jul 08, 2025, 06:20 PM IST
Arabic Mehndi Designs Try on Hariyali Teej

सार

Hariyali Teej 4 Arabic Mehndi Designs: हरियाली तीज पर लगाएं ये खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिजाइन। बेल, फ्लोरल, गोल टिक्की, नेट और पत्ती जैसे यूनिक डिजाइनों से सजाएं अपने हाथ।

हरियाली तीज का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे खास त्योहार होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, हरी साड़ी, हरी चूड़ियां और हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाना तो जैसे इस व्रत की जान है। वैसे तो हर तीज पर ट्रेडिशनल मेहंदी लगाई जाती थी, लेकिन आजकल अरेबिक मेहंदी का ट्रेंड सबसे ज्यादा है। क्योंकि ये दिखने में जितनी एलिगेंट लगती है, उतनी ही जल्दी लग भी जाती है। तो इस हरियाली तीज पर सजाएं अपने हाथ अरेबिक मेहंदी के इन 4 यूनिक डिजाइनों से, ताकि साजन आपका हाथ थामे बिना रह ही न पाएं।

1. बेल डिजाइन अरेबिक मेहंदी 

अगर आपको हल्की-फुल्की मेहंदी पसंद है, तो बेल वाली अरेबिक मेहंदी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हथेली के एक किनारे से लेकर उंगलियों तक बेल बनी होती है, जिसमें छोटे-छोटे फूल और पत्ते जुड़े रहते हैं। ये डिजाइन देखने में बहुत रॉयल लगती है और अगर आप ऑफिस भी जाती हैं, तो तीज के बाद भी ये डिजाइन आपको सिंपल और क्लासी लुक देगी।

2. फ्लोरल मोटिफ अरेबिक मेहंदी डिजाइन 

हरियाली तीज का त्योहार है, तो फूलों का डिजाइन कैसे छूट सकता है। फ्लोरल मोटिफ अरेबिक मेहंदी में हथेली पर बड़ा सा फूल बनाया जाता है और उससे जुड़ी बेल उंगलियों की ओर जाती है। इस डिजाइन में खाली जगह भी छोड़ी जाती है, जिससे मेहंदी और उभर कर दिखती है। ये मेहंदी नई दुल्हनों और यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट मानी जाती है।

3. गोल टिक्की विद अरेबिक बेल डिजाइन 

अगर आपको गोल टिक्की डिजाइन पसंद है, तो इसे अरेबिक बेल के साथ जरूर ट्राई करें। इसमें हथेली के बीच में गोल टिक्की बनाई जाती है और उससे जुड़ी बेल हथेली से होते हुए उंगलियों तक जाती है। ये डिजाइन ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देती है। खासकर अगर आप हरे रंग की चूड़ियों और गोल्डन रिंग्स पहनेंगी, तो ये डिजाइन आपके हाथों को और भी खूबसूरत बना देगी।

4. नेट और पत्ती डिजाइन अरेबिक मेहंदी 

ये डिजाइन थोड़ा हटकर है। इसमें अरेबिक बेल के साथ नेट का पैटर्न बनाया जाता है और पत्तियों से उसे सजाया जाता है। ये डिजाइन हाथों को फुलर लुक देती है, लेकिन फिर भी ज्यादा भरी-भरी नहीं लगती। तीज के दिन अगर आप ग्रीन या रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो ये डिजाइन आपके हाथों पर चार चांद लगा देगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी