
अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कोई थोड़ा ज्यादा भारी महसूस करता है, तो सबसे पहले वो काले कपड़े पहनना पसंद करता है। शादी हो, पार्टी हो या ऑफिस की मीटिंग हमेशा काली ड्रेस, काली कुर्ती, काली शर्ट हर जगह फिट बैठती है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि काले कपड़े पहनने से लोग दुबले क्यों दिखते हैं? इसके पीछे सिर्फ फैशन का ट्रेंड नहीं बल्कि विज्ञान छुपा है। आइए जानते हैं वो वजहें जो काले रंग को पतला दिखाने वाला रंग बनाती हैं।
ब्लैक कलर लाइट को एब्जॉर्ब कर लेता है और रिफ्लेक्ट नहीं करता। जबकि लाइट कलर्स जैसे वाइट, येलो, पिंक लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं। जब कोई ब्लैक पहनता है, तो उसकी बॉडी की एजेस साफ नजर नहीं आतीं। इससे बॉडी छोटी और स्लिम लगती है। यही वजह है कि आउटफिट्स में कर्व्स और फैट कम दिखता है।
ब्लैक कलर आंखों को डेप्थ का इल्यूजन देता है। मतलब कोई भी ब्लैक ड्रेस आपकी एक्चुअल बॉडी शेप को छुपाकर उसे छोटा दिखाती है। इसे स्लिमिंग इल्यूजन कहते हैं। यही कारण है कि फैशन डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट्स प्लस साइज मॉडल्स को ब्लैक कलर प्रेफर करते हैं।
मोनोक्रोम इफेक्ट जब हेड टू टो ब्लैक पहना जाता है, तो बॉडी का फ्लो एक जैसा दिखता है। कोई कॉन्ट्रास्ट लाइन नहीं बनती, जिससे आपकी हाइट भी लंबी और बॉडी स्लिम लगती है। मोनोक्रोम ड्रेसिंग हमेशा स्लिमिंग इफेक्ट देती है और ब्लैक इसका बेस्ट एग्जाम्पल है।
ब्लैक कपड़े बॉडी शेप को ज्यादा उभारे बिना डिफाइन करते हैं। ब्राइट कलर्स पर फोकस ज्यादा जाता है जबकि ब्लैक पर आईज रेस्ट करती हैं। इसलिए कर्व्स कम नजर आते हैं और पर्सनालिटी क्लासी दिखती है।
ब्लैक कलर साइकोलॉजिकल इफेक्ट भी डालता है। इसे पावर, एलीगेंस और मिस्ट्री का सिंबल माना जाता है। जब कोई ब्लैक पहनता है, तो उसका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और पॉस्चर भी ऑटोमेटिकली बेटर हो जाता है। यही रीजन है कि ब्लैक आपको स्मार्ट और स्लिम दिखाता है।