5 आसान DIY फेसपैक , जो मानसून में देंगे ग्लोइंग स्किन

Published : Jul 08, 2025, 02:18 PM IST
Potato Face pack at home for Summer Skin Care

सार

Skin Care Tips: मानसून में पसीने की वजह से स्किन पर मुंहासे निकल आते हैं। चेहरा डल नजर आने लगता है। ऐसे में आप होममेड फेसपैक लगाकर चेहरे की चमक बनाएं रख सकती हैं।

Easy DIY Face Packs For Glowing Skin: खूबसूरत और निखरी त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट पर खर्च करें। आप घर पर मौजूद नैचुरल चीजों से भी स्किन केयर कर सकते हैं। ये नेचुरल चीजें न सिर्फ आपकी स्किन को नमी देती हैं, बल्कि पिंपल्स, पिग्मेंटेशन, दाग-धब्बे और फाइन लाइंस जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे असरदार DIY फेस पैक जिनकी मदद से आप घर बैठे पा सकते हैं क्लियर और ब्राइट स्किन।

  1. शहद और नींबू फेस पैक

कैसे बनाएं: 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट के बाद धो लें।

फायदा: नींबू स्किन को लाइट करता है और डार्क स्पॉट्स कम करता है। शहद त्वचा को नमी और कोमलता देता है।

2.हल्दी और दही फेस पैक

कैसे बनाएं:1 चम्मच हल्दी पाउडर में 2 चम्मच दही मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फायदा: हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो रेडनेस और दाग-धब्बों को कम करते हैं। दही त्वचा को मॉइश्चर और ब्राइटनेस देती है।

3.पपीता और शहद फेस पैक

कैसे बनाएं: पके हुए पपीते का पल्प लेकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने तक इंतजार करें, फिर धो लें।

फायदा: पपीता के एंजाइम्स त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।

4.कॉफी और एलोवेरा फेस पैक

कैसे बनाएं: 2 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

फायदा: कॉफी में मौजूद कैफीन सूजन और पफीनेस को कम करता है। एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है।

5.एलोवेरा और खीरा फेस पैक

कैसे बनाएं: 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/4 कप कटे हुए खीरे को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20–30 मिनट बाद धो लें।

फायदा: एलोवेरा स्किन को शांत करता है और खीरा थकी हुई त्वचा को ताजगी देता है।

हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए?

होममेड फेसपैक आप चाहें तो हर दो या तीन दिन पर लगा सकती हैं। लेकिन जरूरत से फेसपैक लगाने से स्किन ड्राय भी होने लगती है।

स्किन टाइप के अनुसार

ऑयली स्किन: 2–3 बार

ड्राय स्किन: 1–2 बार

सेंसिटिव स्किन: हफ्ते में 1 बार (और वो भी माइल्ड इंग्रेडिएंट वाला फेस पैक)

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी