Lipstick Reuse Hacks DIY: खराब लिपस्टिक का क्या करें? गर्ल्स जानें 5 हैक

Published : Jul 08, 2025, 07:13 PM IST
Lipstick Hacks Every Girls Must know

सार

5 Ways to Repurpose Your Lipstick: क्या आपकी महंगी लिपस्टिक भी खराब हो गई है? फेंकने की बजाय, इन कमाल के हैक्स से उसे दोबारा इस्तेमाल करें और बनाएं नया प्रोडक्ट!

अक्सर ऐसा होता है कि महंगी से महंगी लिपस्टिक भी कुछ ही समय में खराब हो जाती है। कभी उसका टैक्सचर बदल जाता है, कभी वो टूट जाती है, तो कभी उसका colour dull पड़ जाता है। ऐसे में हम उसे फेंकने का सोचते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि खराब लिपस्टिक को भी कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है? आज जानिए कुछ ऐसे कमाल के हैक जो आपकी खराब लिपस्टिक को भी बना देंगे यूजफुल।

1. टूट गई लिपस्टिक? ऐसे करें Fix 

अगर आपकी लिपस्टिक बीच से टूट गई है, तो उसे फेंकें नहीं। सबसे पहले टूटी हुई जगह को हल्का सा हीट दें ताकि वो सॉफ्ट हो जाए। अब दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ दें और थोड़ा प्रेस करें। इसके बाद लिपस्टिक को 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। ये दोबारा जुड़ जाएगी और पहले जैसी हो जाएगी।

2. लिपस्टिक को बनाएं क्रीम ब्लश 

अगर आपकी लिपस्टिक का टैक्सचर बदल गया है और उसे लगाना मुश्किल हो रहा है, तो आप उसे क्रीम ब्लश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा सा लिपस्टिक फिंगर टिप पर लें और गालों पर डैब करें। इससे आपका फेश फ्रेश और glowing दिखेगा।

3. ड्राई लिपस्टिक को ऐसे करें सॉफ्ट

कई बार लिपस्टिक ड्राई होकर हार्ट हो जाती है और स्मूद अप्लाई नहीं होती। इसके लिए लिपस्टिक पर थोड़ा सा petroleum jelly लगाएं और ब्रश की मदद से मिल्क कर लें। आपकी लिपस्टिक बटरी सॉफ्ट बन जाएगी और होंठों पर आसानी से लगेगी।

4. लिपस्टिक का बनाएं Lip Balm 

अगर आपकी लिपस्टिक ज्यादा hard हो गई है तो उसे lip balm में बदला जा सकता है। इसके लिए एक छोटे container में लिपस्टिक का छोटा टुकड़ा निकालें, उसमें थोड़ा सा coconut oil या petroleum jelly mix करें और अच्छे से मेल्ट कर लें। ठंडा होने पर ये moisturising tinted lip balm बन जाएगा।

5. पुरानी लिपस्टिक से करें Nail Paint 

ये हैक थोड़ा अलग है लेकिन कमाल का है। अगर आपकी लिपस्टिक का कलर हल्का pink, red या nude है तो इसे brush की मदद से नेल्स पर बेस कोट की तरह लगाएं। इसके ऊपर transparent nail paint apply करें। इससे नेल को subtle colour मिलेगा और old lipstick भी वेस्ट नहीं होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी