पुरानी से पुरानी मिक्सी लगेगी चमकदार ! बस इस ट्रिक के 5 मिनट में करें साफ

Published : Jan 07, 2025, 04:55 PM IST
The Top Five Best Juicer Mixer Grinders for 2023

सार

मिक्सी ग्राइंडर को साफ करने की आसान ट्रिक्स जानें। दाग-धब्बों से छुटकारा पाएं और मिक्सी को चमकाएं। विनेगर और डिशवॉशर से सफाई के तरीके सीखें।

लाइफस्टाइल डेस्क। किचन में जितना काम बर्तनों का होता है, उतना ही ज्यादा मिक्सी का। ये टाइम बचाने के साथ फटाफट मसाला तैयार कर देती है। हालांकि लगातार यूज करने के मिक्सी गंदे हो जाती है और इसके आसपास दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। कई बार साबुन और पानी से धोने के बाद भी मिक्सी में लगे दाग नहीं जाते हैं। ऐसे में आप भी इसे परेशानी से जूझ रही हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, आज हम आपको मिक्सी साफ करने की कुछ ईजी ट्रिक्स बताएंगे। जो बहुत काम आयेंगी।

मिक्सी कैसे साफ करें

मिक्सी साफ करने से पहले उसके फ्लग को पूरी तरह से टेप से लपेट दें। ताकि उसमें नमी ना आये और जब भी अगली इस्तेमाल करें तब करंट या फिर अर्थिंग से बचा जा सके। इसके बाद जहां मिक्सर में छोटी-छोटी जगह दिख रही है, इयरबड्स की मदद से उसे साफ करें। इससे  गंदगी और एक्सट्रा कचरा निकल जाता है। अगर आपको लग रहा है, मिक्सर में पानी जा सकता है तो जहां पर खाली जगह दिख रही है उसमें टेप लगा दें। इससे काम थोड़ा बढ़ेगा जरूर लेकिन मिक्सी अच्छे से साफ जरूर हो जायेगी।

ये भी पढ़ें-  मोबाइल बॉक्स को कचरे में न फेंके: जानिए इसके चौंकाने वाले फायदे

मिक्सी की बटन कैसे साफ करें

मिक्सी की बटन में पानी जाने का खतरा रहता है, इसलिए इसे साफ करने के लिए थोड़े से विनेगर में कोई भी डिर्जेंट या फिर डिशवॉशर औऱ थोड़ा से गरम पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इसे एक बोटल में लेकर जहां-जहां मिक्सी गंदी हो वहां डालें। आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं। इसकी मदद से कई चीजें साफ की जा सकती है। घोल को मिक्चर पर स्प्रे करके थोड़ी देर के लिए छिड़ककर छोड़ दें। अब इसे एक रुमाल से साफ करें। वहीं, ग्राइंडर ब्लेड साफ करने के लिए एक कपड़ा लें, उसे मिक्सी के ऊपर लगाएं और फिर उसे ब्रश की मदद से क्लीन करें। धीरे-धीरे सारी गंदगी निकल जायेगी। आखिर मिक्सी को सूखे कपड़े से साफ करें। हर हफ्ते अगर आप ऐसा करेंगी तो मिक्सी कभी गंदी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- सूजा हुआ चेहरा इस गंभीर बीमारी का है संकेत, इन लक्षणों को भी ना करें इग्नोर

ये भी पढ़ें- लंबे+घनेदार होंगे बाल, केमिकल छोड़ दिखाएं लोबान, मिलेंगे अचूक फायदे

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी